पखांजूर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो-6268535584
प्रधान पाठक पदोन्नति भर्ती में जारी ज़िला शिक्षा अधिकारी की उदासीनता पर टीचर्स पदोन्नति संघर्ष मोर्चा ने जताया कड़ा आक्रोश
कांकेर। टीचर्स पदोन्नति संघर्ष मोर्चा द्वारा प्रधान पाठक पदोन्नति भर्ती से संबंधित आवश्यक प्रक्रियाओं को लेकर लगातार संपर्क के बावजूद हो रही देरी और उदासीनता को मोर्चा ने स्पष्ट कहा कि 01 अप्रैल 2025 की स्थिति में सहायक शिक्षकों की अंतरिम एवं अंतिम वरिष्ठता सूची अभी तक प्रकाशित न किया जाना अत्यंत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कांकेर का पदोन्नति हेतु उदासीनता को दर्शाता है जो अत्यंत चिंताजनक है। मोर्चा के संभाग संयोजक उत्तम सिन्हा और ज़िला संयोजक महेश्वर कोटपरिया द्वारा कहा गया है कि जिला शिक्षा अधिकारी के सम्मुख मोर्चा ने तीन प्रमुख मांगें रखीं—
(1). 01-04-2025 की स्थिति में सहायक शिक्षकों की अंतरिम एवं अंतिम वरिष्ठता सूची तत्काल प्रकाशित की जाए।
(2). प्रधान पाठकों के रिक्त पदों को ब्लॉकों से जानकारियाँ मंगाकर डीपीसी के माध्यम से पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए।
(3). रिक्त पदों पर काउंसलिंग के माध्यम से भर्ती के लिए समयबद्ध आदेश जारी किए जाएँ।
यदि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पदोन्नति प्रकिया जारी नहीं करने पर टीचर्स पदोन्नति संघर्ष मोर्चा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 4 दिसंबर 2025 तक उपरोक्त बिंदुओं पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो 8 दिसंबर कोज़िला शिक्षा अधिकारी कार्यालय हल्ला बोल व घेराव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी और शिक्षा विभाग की होगी। ज्ञापन के दौरान टीचर्स पदोन्नति संघर्ष मोर्चा के संभाग संयोजक उत्तम सिन्हा , ज़िला संयोजक महेश्वर कोटपरिया,जय सिंह, संदीप वट्टी, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, ब्लॉक संयोजक भानुप्रतापपुर नितिन तिवारी , महेश कुमार, बलराम यादव, लालमन पटेल . ब्लॉक संयोजक अंतागढ़ लिलेश्वर महावे. ब्लॉक संयोजक कोयलीबेड़ा राजकुमार साक्षी, ब्लॉक संयोजक घनाराम नागराज चारामा,रोहित बघेल.मदन उइके नोहर.छोटे लाल देवांगन.रमेश मांडवी पोर्ते., धर्मदास जोशी,ओमप्रकाश दुग्गा सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.