महासमुंद।
क़ृषि उपज मंडी बसना के अधिकारी द्वारा लायसेंस धारी व्यापारियों को उपज खरीदी मंडी शुल्क मे लाखो किवंटल उपज की मंडी शुल्क का लाभ पहुंचाया गया है जिसमे अधिकारीयों को मोटी रकम कमीशन मिलने का संदेह है जो की जाँच होने के बाद पता चलेगा
बता दे की दिनांक 1/1/2025 से 1/7/2025 तक कोई भी अनुबंध पत्र जारी नहीं हुआ है यह जानकारी आर टी आई से मिली जबकि दिनांक 1/7/2025 तक c.g. state agricure marketing (mandi )board की पोर्टल के अनुसार नौ लाख एक सौ इकचालीस किवंटल की उपज क्रय विक्रय की जानकारी मिली है परन्तु उक्त क्रय विक्रय सम्बंधित अनुबंध (सौदा ) पत्र कृषि उपज मंडी बसना से जारी नहीं होना बताया गया
जबकि मेरे दूसरे आर टी आई आवेदन पर क़ृषि उपज मंडी द्वारा मुझे पत्र के माध्यम से जानकारी दी गईं की दिनांक 1/1/2025 से 15/9/2025 तक लायसेंस धारी व्यापारियों द्वारा 149809.10 किवंटल उपज क्रय किया गया परन्तु मंडी बोर्ड बसना की ऑनलाइन पोर्टल मे नौ लाख साठ हजार नौ सौ सैसठ किवंटल क्रय विक्रय की जानकारी प्राप्त हो रही है जिससे भारी भरकम भ्र्ष्टाचार की आशंका है अगर मंडी अधिकारीयों द्वारा कोई भी अनुबंध पत्र जारी नहीं हुआ तो 149809.10 उपज क्रय विक्रय की जानकारी किस आधार पर दी गईं वह भी जाँच का विषय है शासन के लाखो रूपये का मंडी शुल्क का हेरफेर का संदेह है
वही मंडी अधिकारी द्वारा फोन पे के माध्यम से मंडी शुल्क लेना भी संदेह के घेरे मे है बता दे की रसीद बुक नं. 2923 के क्रमांक 59 मे दिनांक 30/5/2025 को 11304 रूपये का मंडी शुल्क आशुतोष ट्रे. कम्पनी से फोन पे से लिया गया है वही पर व्यापारी द्वारा दिये गये शुल्क की भुगतान रसीद पर उनके द्वारा क्रय किये गये उपज किस्म व मात्रा (किवंटल )बिना दर्शाये सिर्फ राशि दर्शा कर रसीदे काट दी गईं कितना उपज व कितने तारीख से कितने तारीख तक की शुल्क है वह भी नहीं लिखा गया है वो भी जाँच का विषय है उन सभी विषयों पर मेरे द्वारा जाँच की मांग की जा रही है



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.