कबीर पंथ प्रवर्तक धनी धर्मदास जी का प्राकट्योत्सव मनाया-
छत्तीसगढ़। कार्तिक पूर्णिमा पर विकासखंड बेरला के समस्त मानिकपुरी (पनिका ) समाज कबीर पंथ के प्रवर्तक धनी धर्मदास जी का प्राकट्योत्सव कबीर भवन बेरला में श्रद्धा, उत्साह एवं सामूहिक एकता के साथ मनाया गया । जिसमें सर्वप्रथम सदगुरु कबीर साहेब की पूजा ,अर्चना एवं गुरु महिमा पाठ से प्रारंभ हुआ।
तत्पश्चात महंत श्री ओहंग दास मानिकपुरी जी ( हरडुवा ) का ग्रंथ एवं आमिन माता श्रीमती रेखा मानिकपुरी (कठिया) का भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें सदगुरु कबीर साहेब का ज्ञान एवं उनके अमृतमय उपदेशों को बहुत ही सुन्दर ढंग से परोसा गया।
जिससे पूरा वातावरण कबीरमय हो गया ,सप्रेम साहेब बंदगी साहेब की जयकारों से गुॅंज उठा ।
समाज प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुंदर दास मानिकपुरी जी के करकमलों से पूर्व समाजिक पदाधिकारीयों ,सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक- बालिकाओं को सम्मानित किया गया ।
तद् उपरांत महंत श्री हीरा दास मानिकपुरी जी ( गोंडगिरी ) एवं मंहत श्री ओहंग दास मानिकपुरी जी (हरडुवा) के कर कमलों द्वारा सात्विक यज्ञ चौक शुभारंभ हुआ जिसमें 48 ज्योति प्रकाश प्रज्वलित हुआ।
सात्विक यज्ञ चौक के पश्चात भोजन प्रसाद वितरण किया गया जिसमें सामाजिक संतजन, नगर और आसपास के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा सभी पंक्ति में बैठकर प्रेम और समानता के भाव के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण किया। भोजन प्रसाद वितरण में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं और युवाओं ने भी बढ़-चढ़ योगदान दिया। कार्यक्रम में उपस्थित रहे श्री सुंदर दास मानिकपुरी (प्रदेश उपाध्यक्ष) संतोष दास मानिकपुरी (जिला अध्यक्ष),बीरबल दास मानिकपुरी ,भरत दास मानिकपुरी,भीखूदास मानिकपुरी, दिलहरण दास मानिकपुरी, किशन दास मानिकपुरी ,भगवंत मानिकपुरी, कोमल दास मानिकपुरी भूषण दास मानिकपुरी एवं मंच संचालन कर रहे थे मनी दास मानिकपुरी (शिक्षक)।





















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.