Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, November 28, 2025

विकास खंड स्तरीय स्काउट गाइड तृतीय सोपान व निपुण जॉंच शिविर बिछिया में शुभारंभ राजेश गढ़तिया के मुख्य आतिथ्य व शीत गुप्ता के अध्यक्षता में शिविर प्रारंभ

 विकास खंड स्तरीय स्काउट गाइड तृतीय सोपान व  निपुण जॉंच  शिविर बिछिया में शुभारंभ



राजेश गढ़तिया के मुख्य आतिथ्य व शीत गुप्ता के अध्यक्षता में शिविर प्रारंभ


कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर 



भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़, स्थानीय संघ बसना द्वारा विकासखंड स्तरीय स्काउट्स व गाइड्स तृतीय सोपान व निपुण जॉंच शिविर का शुभारंभ जनपद सदस्य राजेश गढ़तिया  के मुख्य आतिथ्य,शीत गुप्ता अध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संघ बसना के अध्यक्षता,भाजपा जिला महामंत्री जितेन्द्र त्रिपाठी, जनपद पंचायत बसना एवं भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संघ बसना के उपाध्यक्ष मोहित पटेल,गढ़फुलझर भाजपा मंडल अध्यक्ष नरहरि पोर्ते,बसना मंडल अध्यक्ष नरेंद्र यादव, जनपद पंचायत सभापति प्रकाश सिन्हा, बिछिया के सरपंच रीना रानी गढ़तिया,उपसरपंच संतोषी सेतकुमार बंजारा,गढ़फुलझर भाजपा मंडल पूर्व अध्यक्ष माधव साव,शाला प्रबंधन एवं विकास समिति बिछिया के संरक्षक दरिद्र नारायण भोई,अध्यक्ष नेत्रमणी साहू,उपाध्यक्ष कन्हैया बंजारा, युवा भाजपा नेता गौरचंद्र प्रधान, शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिछिया के प्रधान पाठक रामनाथ साव,भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संघ बसना के उपाध्यक्षगण विकास राजेश वाधवा,कामेश बंजारा,डॉ अरुणा अग्रवाल, मंजीत जशवंत सलुजा, लोचना गजेन्द्र के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया।तृतीय सोपान व निपुण जॉंच  शिविर का उद्घाटन भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संघ बसना के अध्यक्ष शीत गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर संचालक गिरीश कुमार पाढ़ी द्वारा शिविर में आयोजित होने वाले गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।अध्यक्ष शीत गुप्ता ने स्काउट्स एवं गाइड्स के उद्देश्यों को बारे में बताते हुए कहा कि स्काउट्स एवं गाइड्स छात्र -छात्राओं को आवश्यक जीवन कौशल सीखने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं। मुख्य अतिथि जनपद सदस्य राजेश गढ़तिया ने कहा कि छात्र देश के भविष्य के निर्माता होते हैं,जो शिक्षा प्राप्त कर अपने ज्ञान और कौशल से समाज और राष्ट्र की प्रगति में योगदान देते हैं। स्थानीय संघ के उपाध्यक्ष डॉ.अरुणा अग्रवाल ने कहा कि स्काउट गाइड व्यक्ति को आदर्श,नैतिक,सदाचार एवं अनुशासनशील जीवन जीने की सीख देता है। उनके द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दिया गया।आजीवन सदस्य डॉ.गजानन अग्रवाल ने प्रशिक्षण का उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह नवयुवकों को अच्छे नागरिक बनाना होता है।इस शिविर के अंतर्गत स्काउट के आन्दोलन का ज्ञान,आधारभूत तत्व, नियम,प्रतिज्ञा,प्रार्थना,झण्डा गीत,यूनीफॉर्म,टोली विवरण,ध्वजारोहण की जानकारी,बी पी सिक्स,राष्ट्रगान,राष्ट्रीय गीत,दीक्षा संस्कार,गॉंठे,प्राथमिक चिकित्सा,अनुमान लगाना,कम्पास,दिशा ज्ञान,खोज के चिन्ह,सिटी व हाथ के संकेत,पायनियरिंग,पट्टियां व स्ट्रेचर,सिग्नैलिंग,दीक्षा संस्कार,गैजेट्स के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम,स्वास्थ्य जागरूकता एवं सेवा कार्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस उद्घाटन के अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संघ बसना के अध्यक्ष शीत गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ.अरुणा अग्रवाल,हाई स्कूल रसोड़ा के प्राचार्य आनंद दास,कुड़ेकेल के प्राचार्य बलदेव मिश्रा,ग्राम पंचायत बिछिया के सरपंच रीना रानी गढ़तिया,प्रधान पाठक रामनाथ साव, शिक्षक नरेश मिश्रा,विनोद विशाल, शुभ कुमारी बाघ, सुशील कुमार प्रधान,अभिषेक कर,सेतकुमार बंजारा,जलंधर प्रधान,सीडी बघेल, शुकदेव दास वैष्णव,डॉ.गजानन अग्रवाल, वासुदेव विशाल,संघ के विकास खंड सचिव विवेकानंद दास,कोषाध्यक्ष अनिल सिंह साव,सहसचिव गजानंद भोई,सह कोषाध्यक्ष वारिश कुमार,जिला प्रतिनिधि स्काउट-गिरीश गजेन्द्र,प्रेमचन्द साव, गजेन्द्र नायक, रोहित शर्मा,हीराधर साव,लक्ष्मण पटेल,डिजेन्द्र कुर्रे,रेखराम पटेल,टेकलाल पटेल,जयदेव साहू,अन्नपूर्णा बुड़ेक,सुकमोती चौहान,सविता सुमन,नीलम कुमार,बागेश्वरी धृतलहरे,पुरंदर डड़सेना,सालिकराम टंडन सहित विकास खंड बसना के विभिन्न विद्यालयों से आए स्काउट्स,गाइड्स,गणमान्य नागरिक, ग्रामवासी उपस्थित रहे।यह शिविर 27 से 30 नवंबर तक आयोजित होगा।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad