शैक्षणिक भ्रमण पर निकलीं कन्या शाला पिथौरा की छात्राएँ*
पिथौरा। शासकीय कन्या शाला पिथौरा की छात्राएँ एक दिवसीय शैक्षणिक अध्ययन भ्रमण पर रायपुर पहुँचीं। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं को पाठ्यपुस्तक के बाहर वास्तविक अनुभवों से जोड़ना, विभिन्न क्षेत्रों का प्रत्यक्ष अवलोकन कराना तथा उनके ज्ञान, जागरूकता और आत्मविश्वास में वृद्धि करना था। इस दौरान छात्राओं ने राजधानी रायपुर में शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के निवास पहुँचकर सौजन्य भेंट की। साथ ही उन्होंने अयोध्या धाम स्थित राम मंदिर, नया रायपुर की जंगल सफारी, तथा एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान का भी भ्रमण किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिक्षकगण कमला यादव, विजयलक्ष्मी होता, विमला नायक, ज्योति पटेल, इति प्रधान, कुसुम दीवान, केशव निषाद एवं रोहिला यादव का योगदान रहा।
शिक्षा मंत्री से सौजन्य भेंट – प्रेरक संवाद और मार्गदर्शन
भ्रमण का सबसे प्रेरक और उत्साहवर्धक क्षण तब आया जब छात्राएँ एवं शिक्षक दल रायपुर स्थित शिक्षा मंत्री के निवास पहुँचे। मंत्री जी ने सभी छात्राओं का आत्मीय स्वागत किया और उनके अध्ययन, लक्ष्य, करियर तथा विद्यालयीय गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने मेहनत, अनुशासन, समय प्रबंधन और लक्ष्य निर्धारण के महत्व पर प्रेरक संदेश देते हुए कहा कि आज बेटियाँ हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं और शिक्षा के माध्यम से समाज व देश को नई दिशा देने में सक्षम हैं।
छात्राओं ने इस मुलाकात को सम्मानजनक, प्रेरणादायक और यादगार अनुभव बताया।
राम मंदिर में सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक सीख
भ्रमण के प्रथम चरण में छात्राएँ रायपुर के वीआईपी रोड स्थित भव्य श्री राम मंदिर पहुँचीं। यहाँ उन्होंने मंदिर की विशालता, अद्भुत शिल्पकला और निर्माण की विशेषताओं को नज़दीक से देखा।
शिक्षकों ने भारतीय संस्कृति, रामायण की परंपरा तथा श्रीराम के आदर्शों से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य साझा किए।
छात्राओं ने मंदिर परिसर में सांस्कृतिक समृद्धि और आध्यात्मिक वातावरण को आत्मसात करते हुए इसे अत्यंत प्रेरक अनुभव बताया।
जंगल सफारी में वन्यजीव संरक्षण का संदेश
अगले चरण में छात्राएँ नया रायपुर स्थित जंगल सफारी पहुँचीं, जहाँ उन्होंने बाघ, तेंदुआ, भालू, हिरण, चीतल, बारहसिंगा आदि कई वन्यजीवों को प्रत्यक्ष रूप से देखा।
वनकर्मियों ने जैव विविधता, पशु संरक्षण, पर्यावरण संतुलन तथा वन्यजीव सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं।
इस अनुभव ने छात्राओं में प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता को और भी प्रबल किया।
*मीडिया संस्थान में आधुनिक संचार तकनीक की जानकारी*
भ्रमण के अंतिम चरण में छात्राओं ने रायपुर के एक प्रसिद्ध मीडिया संस्थान का अवलोकन किया। यहाँ उन्होंने न्यूज़ रूम, रिकॉर्डिंग स्टूडियो, प्रसारण नियंत्रण कक्ष, कैमरा संचालन, एडिटिंग प्रक्रिया तथा संपूर्ण मीडिया कार्यप्रणाली को प्रत्यक्ष रूप से समझा।
मीडिया विशेषज्ञों ने बताया कि समाचार कैसे तैयार होते हैं, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सामग्री किस प्रकार पहुँचती है और समाज में मीडिया की क्या भूमिका होती है।
इससे छात्राओं में मीडिया शिक्षा, संवाद कौशल और पत्रकारिता के प्रति नई जिज्ञासा विकसित हुई।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया अत्यंत उपयोगी
विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि ऐसे अध्ययन भ्रमण से छात्राओं का ज्ञान, अनुभव और व्यवहारिक समझ बढ़ती है। प्रत्यक्ष अवलोकन से उनकी शैक्षणिक क्षमता, दृष्टिकोण और व्यक्तित्व विकास को नई दिशा मिलती है।
छात्राओं ने भी इस शैक्षणिक यात्रा को ज्ञानवर्धक, उत्साहजनक और जीवन में याद रखने योग्य अनुभव बताया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.