ग्राम खुटेरी के विद्यालय प्रांगण में तालुका विधिक सेवा समिति पिथौरा द्वारा विधिक साक्षरता शिविर एवं संविधान दिवस का आयोजन किया गया
खुटेरी- आज 26 नवम्बर 2025 को ग्राम खुटेरी के विद्यालय प्रांगण में तालुका विधिक सेवा समिति पिथौरा द्वारा विधिक साक्षरता शिविर एवं संविधान दिवस का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में न्यायिक मजिस्ट्रेट सौरभ बारा व्यवहार न्यायालय
पिथौरा के साथ-साथ विशेष अतिथि के रूप में अधिवक्ता गण मुरली प्रधान एवं अमन अग्रवाल सरपंच श्रीमती सुशीला माँझी, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेश ध्रुव,प्रभारी प्रधानपाठक पालेश्वर पटेल,सचिव दीपिका पटेल,पंच भोजकुमारी पटेल, पालक सदस्य दशरथ साहू उपस्थित थे। अपने सम्बोधन में अधिवक्ता मुरली प्रधान ने बताया कि जैसे हम दैनिक जीवन एक व्यवस्थित दिनचर्या का पालन करते हैं वैसे ही देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए संविधान की रचना की गई। हमारे संविधान में भूल से भी की गई गलती क्षम्य नहीं है, जो हमें सावधान करता है कि हम एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निर्वहन करें। अपने मुख्य आतिथ्य उद्बोधन में न्यायिक मजिस्ट्रेट जी ने भारतीय संविधान की विशेषता बताते हुए कहा कि हमारा संविधान भारत के प्रत्येक नागरिकों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के लिए व्यवस्था देता है साथ ही दूसरे के अधिकारों का हनन भी न हो इसकी व्यवस्था है।इन चर्चाओं के साथ-साथ डोलामणी साहू प्राथमिक विद्यालय खुटेरी ने संविधान दिवस पर उपस्थित जनसमूह व विद्यार्थियों और शिक्षकों के संग संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर शपथ दिलाये। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अधिकार मित्र राजकुमार पटेल, पिथौरा, धनञ्जय पटेल अधिकार मित्र बागबाहरा, चूड़ामणि भोई आरक्षक, विश्वनाथ माँझी, कुमुदिनी बरिहा,अनिता बरिहा, अभिनंदन नाग,नरसिंग पटेल, भूपेंद्र सिंह ठाकुर,नोहर,संतोष, लेखराम, लक्ष्मी आदि का सराहनीय योगदान रहा। इस उपयोगी और जनता को जागरूक बनाने के लिए किये गए आयोजन में सारगर्भित बात रखने के लिए सरपंच महोदया ने अतिथियों का आभार माना।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.