विशेष गहन पुनरीक्षण (S.I.R.) के तहत जनजागरण अभियान — बसना भाजपा मंडल की पहल
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
आज बसना भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री नरेंद्र यादव के नेतृत्व में ग्राम धानापाली, कोदोपाली एवं बाराडोली में B.L.A.-2 साथियों के साथ मिलकर ग्रामीणों को विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - S.I.R.) के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
नरेन्द्र यादव ने बताया कि S.I.R. प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को सटीक एवं अद्यतन बनाना है ताकि हर पात्र नागरिक लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। उन्होंने कहा कि “हर पात्र मतदाता का नाम सूची में होना हमारा अधिकार ही नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी भी है।”
इस दौरान B.L.A.-2 साथियों और भाजपा कार्यकर्ताओं को BLO के साथ घर-घर जाकर ग्रामीणों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधारने तथा आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बता कर इस प्रक्रिया में अपनी मुख्य भूमिका होनी चाहिए । ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और सक्रिय रूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया।
यह जनजागरण अभियान लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में बसना भाजपा मंडल का सराहनीय प्रयास रहा।
मुख्य रूप से सोसायटी अध्यक्ष खिरसागर साव जी, शक्ति केन्द्र संयोजक वेदप्रकाश पटेल जी, बूथ अध्यक्ष राजेश कुमार पटेल जी,बूथ अध्यक्ष राजेंद्र निर्मलकर जी,BLA2 सत्यप्रकाश साव जी, नरेश चौधरी सहित भाजपा नेता गण उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.