प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का सिमगा में भव्य स्वागत, SIR व धान खरीदी पर ली विस्तृत जानकारी
बेमेतरा से बलौदाबाजार प्रवास के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज का सिमगा स्थित जय स्तंभ चौक में क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।
स्वागत पश्चात श्री बैज ने विधायक इन्द्र साव एवं उपस्थित पदाधिकारियों से SIR की वर्तमान स्थिति, उसके क्रियान्वयन, ग्रामीण स्तर पर संगठन की सक्रियता, तथा ब्लॉक स्तर पर चल रही राजनीतिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने विशेष रूप से यह भी पूछा कि SIR के लाभ आम नागरिकों तक कितनी प्रभावी रूप से पहुँच रहे हैं और कार्यकर्ताओं ने अब तक किस प्रकार जनसमस्याओं को चिन्हित कर समाधान हेतु प्रयास किए हैं।
इसी क्रम में श्री बैज ने धान खरीदी की वास्तविक स्थिति पर भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने पूछा कि
सोसायटीयों में टोकन कटवाने में किसानों को क्या-क्या दिक्कतें आ रही हैं,
मशीनों व कर्मचारियों की उपलब्धता कैसी है,
खरीदी केंद्रों की तैयारी कितनी संतोषजनक है,
तथा किसानों को समय पर मदद पहुँचाने के लिए संगठन की क्या भूमिका हो सकती है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि “किसान हमारी प्राथमिकता हैं, इसलिए सोसायटीयों में जाकर टोकन कटवाने तथा खरीदी प्रक्रिया में किसानों को हर संभव सहयोग देना हमारी जिम्मेदारी है।”
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि शैली भाटिया, दिवाकर मिश्रा, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष हिरेंद्र कोसले, सत्यजीत शेंडे, पार्षद याकूब कुरैशी, परदेशी सोनकर, गोलू पाटकर, किसान नेता अय्यूब खान, वरिष्ठ कांग्रेसी दीनबंधु शर्मा, मनीष जैन, रविशंकर सोनकर, कोमल टंडन, जनपद प्रतिनिधि चंद्रशेखर साहू, युनूस खान, कंश साहू, मनहरण साहू,
अनमोल शुक्ला, संजय चक्रधारी,विक्की चक्रधारी, वैस कुरैशी, विक्की साहू, लक्की साहू, अनुज सिंह, राहुल महिपाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.