नवागढ़ पुलिस टीम की कार्यवाही
जुआ एक्ट के 02 प्रकरण में 11 जुआडियों के पास एवं फड से नगदी 5,300/- रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त
Ranjeet Singh CNI NEWS बेमेतरा 03 दिसम्बर 2025 :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा कौशिल्या साहू, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है।
इसी क्रम में 02 दिसम्बर 2025 को थाना नवागढ स्टाफ को जरिये मुखबिर से सुचना मिली कि पडकीडीह हॉट बाजार कचरा फेकने वाले स्थान में कुछ जुआडियान 52 पत्ती ताश से रूपये पैसों का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना नवागढ पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर 11 जुआडियान पकड़े गए।
जिसमें थाना नवागढ़ में 02 प्रकरण दर्ज कर 11 जुआडियानो* 1. राजाराम साहू उम्र 65 वर्ष, निवासी पडकीडीह, 2. रिंकु साहू उम्र 35 वर्ष, निवासी पडकीडीह, 3. रवि यादव उम्र 25 वर्ष, निवासी पडकीडीह, 4. नंदकुमार साहू उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम घठोली, 5. महेन्द्र यादव उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम घठोली, 6. राजाराम साहू उम्र 26 वर्ष, निवासी नवागढ, 7. प्रदीप कोशले उम्र 35 वर्ष, निवासी जेवरा एन, 8. भागीरथी साहू उम्र 38 वर्ष, निवासी देवरी थाना चंदनू, 9. शंकर साहू उम्र 22 वर्ष, निवासी तोरा, 10. हरि साहू उम्र 27 वर्ष निवासी अंधियारखोर, 11. रामगोपाल वैष्णव उम्र 32 वर्ष, निवासी अंधियारखोर, थाना नवागढ जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 5,300/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कार्यवाही किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवागढ उप निरीक्षक भुनेश्वर लाल यादव, सउनि दीनानाथ सिन्हा, प्रधान आरक्षक अशोक तिर्की, अजय बंजारे, आरक्षक भुपेन्द्र चंद्रवंशी, रविकांत चंद्रवंशी सहित थाना नवागढ के समस्त पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.