दिव्यांगजनों के लिये संवेदनशील बने समाज - महामहिम राज्यपाल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर - दिव्यांगजन भी हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमे ऐसा माहौल बनाना है , जहां उन्हें किसी भी तरह की रूकावट महसूस ना हो। हम शासन और समाज मिलकर दिव्यांगजनों के लिये ऐसी दुनियाँ बनायें , जहां वे सम्मान और आत्मविश्वास से आगे बढ़ सकें। दिव्यांगजनों के लिये समाज संवेदनशील बनें , उनका सम्मान करें और उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहयोग करें।
उक्त बातें महामहिम राज्यपाल रमेन डेका ने आज विश्व दिव्यांग दिवस पर कोपलवाणी श्रवण बाधित विद्यालय सेमरिया में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कही। यहां उन्होंने दिव्यांग बच्चों को आर्शीवाद एवं प्रोत्साहन दिया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिये केंद्र और राज्य शासन द्वारा योजनायें चलाई जा रही है। दिव्यांग पेंशन से उन्हेें आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाती है। सरकारी नौकरी में आरक्षण , छात्रवृत्ति , निःशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराकर उन्हें शिक्षा एवं स्वावलंबन में मदद की जाती है। उन्होंने कहा कि अधोसरंचना को दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाया जाना चाहिये। वहीं राज्यपाल ने दिव्यांग बच्चों से कहा कि आप समाज के एक अंग है , समाज प्रदेश व देश आपके साथ है। महामहिम राज्यपाल ने कोपलवाणी श्रवण बाधित विद्यालय सेमरिया में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय से उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को जो स्वरोजगार व अन्य क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं , उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने इस विद्यालय को अपने स्वेच्छानुदान मद से पांच कम्प्यूटर प्रदान करने की घोषणा करने के साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कृत करने के लिये व्यक्तिगत रूप से दो लाख रूपये देने की घोषणा भी की। इस दौरान राज्यपाल ने विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनके द्वारा बनाये गये पेंटिंग की प्रदर्शनी को देखा और सराहना की। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल के पहल पर इस संस्था के दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई पेंटिग को लोकभवन द्वारा क्रय किया जाता है और यहां आने वाले मेहमानों को भेंट किया जाता है। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के आगमन पर उन्हें भी यह पेंटिंग भेंट की गई थी।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.