जनहित में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का सफल आयोजन, लगभग 200 लोगों ने उठाया लाभ
बेमता रायपुर। ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं की सुलभता को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण साहू संघ बेमता एवं एम.जी.एम. नेत्र संस्थान, रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम बेमता में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर रविवार, 21 दिसंबर 2025 को साहू समाज भवन, बेमता में आयोजित हुआ, जिसमें सुबह से ही ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली।
शिविर के दौरान लगभग 200 व्यक्तियों ने अपनी आँखों की जाँच करवाई। जाँच उपरांत जिन लोगों को आवश्यकता थी, उन्हें निःशुल्क चश्मों का वितरण भी किया गया। वहीं जिन मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई, उन्हें निःशुल्क उपचार हेतु एम.जी.एम. नेत्र संस्थान, रायपुर ले जाने की व्यवस्था की गई। अनुभवी नेत्र चिकित्सकों द्वारा की गई इस जाँच से ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्गों एवं जरूरतमंद लोगों को विशेष लाभ मिला।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बेमता के सरपंच डॉ. जगराखन साहू, तहसील साहू संघ तिल्दा युवा प्रकोष्ठ के सचिव श्री पोषण साहू, ग्रामीण साहू संघ बेमता के अध्यक्ष श्री तखत राम साहू, उपाध्यक्ष श्री शेखर साहू सहित साहू समाज के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने शिविर के सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।
तहसील साहू संघ तिल्दा के सचिव पोषण साहू ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को समय पर उपचार उपलब्ध कराना है। ग्रामीण साहू संघ बेमता द्वारा किया गया यह प्रयास समाज सेवा और मानवीय संवेदनाओं का उत्कृष्ट उदाहरण है।
सरपंच डॉ. जगराखन साहू ने इस निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर के लिए आयोजकों एवं एम.जी.एम. नेत्र संस्थान, रायपुर का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी आयोजनों की निरंतरता की अपेक्षा जताई।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.