बसना के ग्रामीण क्षेत्रों की बदलेगी सूरत, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की सक्रियता से करोड़ों के सड़क कार्यों को शासन की हरी झंडी
34.47 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण से दर्जनों गांवों की राह होगी आसान : विधायक डॉ संपत अग्रवाल
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना ।"बढ़ता बसना, संवरता बसना" के संकल्प के साथ क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने बसना विधानसभा को बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात दी है। बसना विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और ग्रामीण कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने की दिशा में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल को एक बड़ी सफलता मिली है। उनके निरंतर प्रयासों और क्षेत्र की मांग को प्राथमिकता देते हुए, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY-IV, Batch-I) के अंतर्गत बसना विधानसभा की 16 प्रमुख सड़कों के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है।
इस बड़ी उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केंद्र सरकार का हृदय से आभार व्यक्त किया है। विधायक डॉ. अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ "सुशासन" और "विकास" के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से बसना क्षेत्र के किसानों, छात्रों और आम नागरिकों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी, जिससे क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक प्रगति सुनिश्चित होगी।
विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि 16 सड़क परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 24.74 करोड़ रुपये (2474.184 लाख) है। इन कार्यों के माध्यम से कुल 34.47 किलोमीटर लंबी सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। योजना के तहत पिथौरा और बसना ब्लॉक के कई महत्वपूर्ण संपर्क मार्गों को शामिल किया गया है
पिथौरा ब्लॉक: सांकरा देवसराल रोड से सानटेमरी (4 किमी), सांकरा झगरेनडीह रोड से देवलगढ़ (1.6 किमी), एनएच-53 से बिंजराभाटा (1.2 किमी) सुखीपाली रोड से मरारडीपा शांतिनगर (2.6 किमी),कटंगतराई-छोटेलोरम रोड से लालमाटी टिकरापारा (2.4 किमी),परधिया सरायपाली ठेलकोदादर रोड से पंडरीपानी (2.4 किमी) सहित कई महत्वपूर्ण मार्ग शामिल हैं।
बसना ब्लॉक: सबसे लंबी सड़क चोरभट्टी से मुडपहार है, जिसकी कुल लंबाई 3.25 किमी,केरामुंडा से कुदारीबाहरा टुकड़ा नया (2.85 किमी)पदमपुर रोड नानकसागर से अखराभांटा (2.15 किमी),गढ़पटनी से सुरंगीपाली (2.1 किमी),छोटेपटनी से सोनामुंदी (2.4 किमी),जमदरहा डोंगरीपाली रोड से झारउडेला (1.79 किमी),बंसुलीडीह से सुखापाली(1.73 किमी) ,इंदरपुर रोड (कुरचुण्डी) से केहरपुर (1.5 किमी), एनएच-53 से भठोरी (1.5 किमी),NH 53 भंवरपुर रोड से जलकोट (1.0किमी) , चोरभट्टी से मुडपहार (3.25 किमी), जैसे प्रमुख मार्ग अब डामरीकृत सड़कों से जुड़ेंगे।
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल की इस सक्रियता से क्षेत्र की पुरानी मांगें पूरी हुई हैं। प्रत्येक कार्य से सीधे तौर पर ग्रामीण बस्तियों (Habitations) को लाभ पहुँचेगा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.