Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, December 21, 2025

व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का शुभारंभ गायत्री शक्ति पीठ पवनतरा जालबांधा 21/12/2025 से 24/12/2025 चार दिवसीय आवासीय शिविर

 व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का शुभारंभ गायत्री शक्ति पीठ पवनतरा जालबांधा



21/12/2025 से 24/12/2025 चार दिवसीय आवासीय शिविर 


खैरागढ़ छुईखदान गण्डई _अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री  शक्ति पीठ पवनतरा जालबांधा में चार दिवसीय आवासीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का आयोजन किया जा रहा 




इस कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्ट प्रमुख शशिकांत फटिंग,डॉक्टर शोभा फटिंग,शिविर प्रभारी शीला सोनी के हाथों दीप प्रज्वलित कर के किया गया इस शिविर के उद्देशों को बताते हुए डॉक्टर साहब ने कहा कि यह शिविर हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है जीवन जीने की कला यहां पर बताई जाएगी शिक्षा विद्या का जीवन में उपयोग बताया जाएगा 




डॉक्टर शोभा फटिंग ने बच्चों को आयुर्वेदिक ज्ञान और हर समस्या का समाधान हमारे रसोई घर में है,शिविर प्रभारी शीला सोनी ने आज की युवाओं की समस्या और समाधान को बताया आगे बताया कि इस शिविर में वक्ता के रूप में सु श्री अंकिता शर्मा आई पी एस अधिकारी,सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री फूलबासन यादव,तुलसी साहू, आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर शुक्ला, कृषि विशेषज्ञ हरेंद्र साहू धमतरी और अन्य लोग आएंगे।युवा शक्ति का आह्वान करते हुए निखिल चंद्राकर ने निर्माण और विध्वंश में युवाओं के योगदान को शिक्षा और विद्या से जोड़कर बताया ।नशा मुक्ति प्रचारक तुलेश्वर कुमार सेन ने शिविर को संचालन करते हुए अनुशासन गोष्ठी लिया और टोली निर्माण किया आगे बताया कि इस शिविर को सफल बनाने के लिए युवाओं से कोई फीस नहीं लिया गया पूरी तरह नि: शुल्क रखा गया इस शिविर को सफल बनाने के लिए प्रकाश साहू,ईश्वर साहू,रामकुमार  देशमुख,भागीरथी वर्मा, घसिया वर्मा,नैन वर्मा,दिलीप लगे हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad