Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, December 20, 2025

सुशासन सप्ताह 2025 के अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन

 सुशासन सप्ताह 2025 के अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन



कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर 



बसना।

सुशासन सप्ताह 2025 के अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन ग्राम धनापाली, विकासखण्ड बसना में सफलतापूर्वक किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाना, किसानों की समस्याओं का समाधान करना तथा कृषि नवाचारों को प्रोत्साहित करना रहा।


शिविर में क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक श्री संतकुमार पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कृषकों को संबोधित करते हुए रागी (मंडुआ) की फसल लगाने हेतु प्रेरित किया। श्री पटेल ने बताया कि रागी एक कम लागत में अधिक लाभ देने वाली, पोषण से भरपूर एवं कम पानी में उगाई जाने वाली फसल है, जो बदलते जलवायु परिस्थितियों में किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो सकती है।


उन्होंने रागी की खेती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा करते हुए कहा कि यह फसल सूखा सहनशील है, मृदा की उर्वरता बनाए रखने में सहायक है तथा बाजार में इसकी मांग लगातार बढ़ रही है। साथ ही रागी के पोषण मूल्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसमें कैल्शियम, आयरन और फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जिससे यह स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अत्यंत लाभकारी है।


शिविर में उपस्थित कृषकों ने श्री पटेल के अनुभवों को ध्यानपूर्वक सुना और रागी की खेती को अपनाने में गहरी रुचि दिखाई। समाधान शिविर के दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा भी किसानों को शासन की विभिन्न योजनाओं, अनुदान, बीज वितरण एवं तकनीकी सहायता की जानकारी दी गई।


कार्यक्रम के अंत में किसानों की समस्याओं पर चर्चा कर उनके निराकरण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। ग्रामीणों ने सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित इस समाधान शिविर की सराहना करते हुए इसे कृषकों के लिए लाभकारी बताया।


शिविर में जनपद सभापति श्रीमति मधु खुंटे, जनपद उपाध्यक्ष श्री मोहित पटेल, सरपंच धनापाली श्रीमति शंकुतला भुनेश्वर पटेल, उपसरपंच  श्रीमति गितेश्वरी पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री हरिशंकर पैकंरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आयुष ठाकुर, कृषि विभाग से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकास खण्ड बसना श्रीमती उषाकांति खेस्स, कृषि विकास अधिकारी श्री भारतसिंग राठिया, श्री रामगोपाल राम, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती हीमा पटेल, श्री अनिल पटेल, श्री हरिशंकर कैवर्त, श्री देवेन्द्र निषाद, श्रीमती मंजु रानी साहू, श्री मुरलीधर पटेल, साथ ही अन्य विभागों के कर्मचारी व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad