दाहोद गुजरात।
चिड़ार समाज में इतिहास रचा जा रहा है चिड़ार समाज में 21 दिसम्बर 2025 , रविवार को जिला स्तर पर चुनाव होने जा रहे है इसलिए चिड़ार समाज के प्राचीन नर्मदेश्वर महादेव मंदिर जिसे बने हुए लगभग 100 वर्षों से भी अधिक समय हो चुका है चुनाव सफलता पूर्वक संपन्न हो इसलिए सबसे पहले बाबा भोलेनाथ को पहली प्रति अर्पित की गई
और प्रार्थना की गई कि समाज जिस प्रत्याशी को भी चुनती है वोह चिड़ार समाज का नाम रोशन करे इतिहास में पहली बार इन्दौर जिला स्तर पर अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव सम्पन्न होंगे इसके पहले समाज के वरिष्ठ पंचों द्वारा ही अध्यक्ष पद चुन लिया जाता था परंतु इस बार लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव सम्पन्न होने जा रहे हैं चिड़ार समाज की जनता में काफी उत्साह है लोग इसे एक त्यौहार ही तरह मान रहे है और चिड़ार समाज के लोगों में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है अभी जो आवेदन प्रस्तुत हो गए है उसमें अध्यक्ष पद हेतु ब्रजमोहन ईश्वरी , जितेन्द्र शेरा , नितिन गेहलोत , मनोहर गेहलोत , चंदू गेहलोत ,सचिव पद हेतु नितिन चंदेल, जगदीश सांवर , अंकित ईश्वरी और कोषाध्यक्ष पद हेतु, धर्मेन्द्र हांडे ने आवेदन प्रस्तुत कर दिया है जो जीतेगा उसका कार्यकाल 3 वर्ष का होगा चुनाव का स्थान 65 शिव मंदिर मुसाखेड़ी इन्दौर है एवं चुनाव का समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया है और चिड़ार समाज की चुनाव समिति ने जो वोट डालने आयेंगे उन लोगों के लिए अपने निजी पेसो से भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई है



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.