जिला स्तरीय गौधाम समिति की प्रथम बैठक संपन्न, 24 आवेदनों को सर्वसम्मति से मिली अनुशंसा
कवर्धा, 11 दिसंबर 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय गौधाम समिति के अध्यक्ष श्री सुखचैन चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय गौधाम समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं एवं सह-सचिव जिला स्तरीय गौधाम समिति डॉ. एस.के. मिश्रा ने गौधाम योजना की रूपरेखा, क्रियान्वयन की प्रगति तथा अब तक अद्यतन की कार्यवाही की विस्तृत जानकारी समिति के समक्ष प्रस्तुत की। बैठक के दौरान गौधाम योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा निर्देशित कार्य योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने पर बल दिया गया।
बैठक में विकासखंड स्तरीय समिति द्वारा चयनित और अनुशंसित आवेदनों को जिला स्तरीय समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया गया। समिति ने सभी आवेदनों का परीक्षण कर कुल 24 आवेदनों को सर्वसम्मति से अनुशंसित किया। इनमें विकासखंड पंडरिया से 09 आवेदन, कवर्धा से 04 आवेदन, बोड़ला से 05 आवेदन, सहसपुर लोहारा से 06 आवेदन शामिल हैं। इन 24 आवेदनों को स्वीकृति के लिए छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग को प्रेषित करने के लिए पशुधन विकास विभाग को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में समिति सदस्य श्री राजकुमार यादव, श्री मनोज सिंह ठाकुर, श्री परमानंद बख्शी, श्री कन्हैया लाल वर्मा, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री अजय कुमार त्रिपाठी, डॉ. आशीष देवांगन, सीएमओ पंडरिया श्री अमिताभ शर्मा, पाण्डातराई श्री अभिषेक सिंह, सहसपुर लोहारा श्री तेजसिंह चंद्रवंशी, बोड़ला श्री टी.आर. मंगेशकर, पिपरिया श्री चंद्रशेखर गुप्ता तथा इंदौरी श्री हितेंद्र कुमार तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.