Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, December 10, 2025

उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के संकल्पित प्रयास से हजारों परिवारों के खुद के पक्के आशियाने का सपना हो रहा साका* दो वर्षों में 59 हजार से ज्यादा पीएम आवास स्वीकृत, 711 करोड़ जारी हितग्राहियों के मन में सुकून और चेहरे पर है रौनक

 उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के संकल्पित प्रयास से हजारों परिवारों के खुद के पक्के आशियाने का सपना हो रहा साका*



दो वर्षों में 59 हजार से ज्यादा पीएम आवास स्वीकृत, 711 करोड़ जारी


हितग्राहियों के मन में सुकून और चेहरे पर है रौनक


कवर्धा, 10 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ सरकार जहां ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है, वहीं उप मुख्यमंत्री एवं पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री श्री विजय शर्मा के प्रयासों ने कबीरधाम जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना को एक नई गति दी है। बीते दो वर्षों में जिले के हजारों परिवारों के पक्के घर का सपना पूरा हुआ है, जो न सिर्फ शासन के योजनाओं से लोगों के जीवन में आने वाले सकारात्मक बदलाव की कहानी कहता है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं के प्रति सरकार की गहरी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

कबीरधाम जिले में पिछले दो वर्षों में कुल 59,280 प्रधानमंत्री आवासों को स्वीकृति दी गई है। यह सिर्फ संख्या नहीं, बल्कि उन हजारों परिवारों की खुशी है, जिन्हें पक्के मकान में अभाव में बरसात में टपकती छप्पर और कड़कड़ाती ठंड के बीच जीवन यापन करना पड़ता था। इन आवासों के लिए सरकार द्वारा 711.36 करोड़ रुपए जारी किए गए, जिससे गांव-गांव में पक्के घरों के निर्माण ने रफ्तार पकड़ी है। वर्ष 2024-25 में जिले के लिए 42,868 आवासों की स्वीकृति प्रदान की गई, जिनके निर्माण के लिए 514.41 करोड़ रुपए जारी किए गए। यह वह दौर रहा, जब जिले के ग्रामीण अंचलों में निर्माण कार्यों ने तेजी पकड़ी, हर बनने वाले घर ने बताया कि यह घर सिर्फ ईंट और सीमेंट का जोड़ नहीं, बल्कि उस परिवार की उम्मीदों की नींव थी, जिसे वर्षों से एक सुरक्षित आशियाने की चाहत थी। वहीं वर्ष 2025-26 में अब तक 16,412 नए आवासों को मंजूरी दी जा चुकी है। इन आवासों के लिए 196.94 करोड़ रुपए की राशि जारी कर सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि हितग्राहियों के पक्के घर का सपना पूरा करना सरकार की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली सहायता ने कबीरधाम के अनेक परिवारों की जिंदगी बदल दी है।

     उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने लगातार योजना के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की और इस बात पर विशेष जोर दिया कि हितग्राहियों के आवास स्वीकृत होने के साथ ही उसे तत्काल प्रारंभ करवा कर पूरा कराया जाए। जिससे हितग्राही को योजना का लाभ पाने में देरी न हो। “पक्का घर सिर्फ रहने की जगह नहीं, बल्कि परिवार की आत्मनिर्भरता और सुरक्षा का आधार है।” सरकार की यही संवेदनशील सोच आज कबीरधाम के हर प्रधानमंत्री आवास में दिखाई दे रही है।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad