मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना से ग्रामीणों को मिल रही विकास कार्यों की सौगात
1.24 करोड़ से तीन सड़कों के निर्माण का किया गया भूमिपूजन
कवर्धा, 10 दिसंबर 2025। उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के सतत प्रयासों और दूरदृष्टि से कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण विकास को नई रफ्तार मिल रही है। मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के अंतर्गत गांवों में सड़कों का निर्माण तेजी से प्रारंभ हो चुका है, जिससे ग्रामीण अंचलों की काया पलटने लगी है। इसी कड़ी में 1 करोड़ 24 लाख 95 हजार रुपए की लागत से स्वीकृत 03 सी.सी. सड़क निर्माण कार्यों का ग्राम खाम्ही, सरेखा और गुलालपुर में विधिवत भूमिपूजन किया गया है। प्रत्येक सड़क के निर्माण पर 41 लाख 65 हजार रुपए व्यय किए जाएंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष श्री कैलाश चन्द्रवंशी, जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
लंबे समय से सड़क सुविधा के लिए इंतजार कर रहे इन गांवों के लोगों ने कहा कि पहले कभी हमारे गांव के लिए इस तरह की स्वीकृति नहीं मिली थी। ग्रामीणों ने उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा को इस महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए हृदय से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के माध्यम से कवर्धा विधानसभा के 35 ग्रामों में सी.सी. सड़क एवं नाली निर्माण कार्य स्वीकृत किए जा चुके हैं। इन कार्यों के पूर्ण होने से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा, कृषि और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी, साथ ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य गांव-गांव तक मजबूत आधारभूत संरचना उपलब्ध कराना है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र भी विकास की मुख्यधारा से मजबूती से जुड़ सकें। मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना इसी दिशा में एक बड़ा कदम है, जिसके परिणाम अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगे हैं।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.