सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथौरा 997708864
परीक्षा फल बढ़ाने पर विशेष जोर देवें।बच्चों का सतत मूल्यांकन हो_जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे
आज विकास खंड पिथौरा में बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार लाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे द्वारा शिक्षा विभाग की कार्यशाला में सभी प्राचार्यों से चर्चा कर पढ़ाई के स्तर में सुधार लाने हेतु टिप्स दिए,
कार्यशाला में संयुक्त संचालक श्री संजीव श्रीवास्तव एवं सहायक संचालक श्री आलोक चांडक का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधि. श्रीमति लक्ष्मी डडसेना उपस्थित थी, कार्यशाला के अंत में समग्र शिक्षा पिथौरा के बीआरसी श्री नरेश पटेल द्वारा नव नियुक्त 17 प्राचार्यों को विशेष स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अपार id, जाति प्रमाण पत्र, u dise जैसे कार्यों में गति लाने हेतु प्रेरित किया साथ ही परीक्षा फल में सुधार हेतु अतिरिक्त कक्षा लेने, साप्ताहिक टेस्ट लेने, पिछले सालों के प्रश्न हल करवाने जैसे कार्यों पर जोर दिया...



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.