नवंबर माह के राशन नहीं मिलने से बिरकोनी के 650 परिवार परेशान :अशवंत तुषार
महासमुन्द-विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिरकोनी मे चौपाल लगाकर भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने सुना ग्रामीणों की समस्या ग्रामीण मोरध्वज साहू ने बताया नवंबर माह के 650 परिवार को राशन न मिलने परेशान :: गरीब परिवारों के लिए मुख्य भोजन का स्रोत राशन होता है, जो न मिलने से भुखमरी की स्थिति पैदा हो सकती है.
आर्थिक बोझ: अनाज खरीदने के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ते हैं, जिससे परिवार के अन्य खर्चे प्रभावित होते हैं. ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से जल्द से जल्द नवंबर माह के राशन दिलाने का मांग किया है मोरज साहू, रेमान साहू, सुरेश चन्द्राकर, हरिशंकर साहू, राजेन्द्र चन्द्राकर, मोहन निसाद, दुशयन्त चन्द्राकर, फलेशवर पटेल, टिकम साहू, रिन्कु पटेल, लोकेश साहू अत्यधिक संख्या ग्रामीण जन उपस्थित रहे


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.