राजनांदगांव
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा माक टेस्ट का आयोजन सेंटर कुमरदा में किया गया
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आगामी 13.12.2025 को होने वाला है। जिसमें बच्चों की पूर्व तैयारी को परखने एवं सही ओएमआर सीट भरने के तरीके से बच्चों को अवगत करायें,जाने हेतु माक टेस्ट का आयोजन सेंटर कुमरदा के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में किया गया।
पिछले बार रविवार दिनांक 30.11.2025 को भी माक टेस्ट का आयोजन सेंटर कुमरदा में किया गया, जिसमें लगभग 150 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया,इस बार दिनांक.07.12.2025 को लगभग 110 बच्चों ने माक टेस्ट परीक्षा में भाग लिया। माक टेस्ट परीक्षा में पालको ने उत्साह दिखाते हुए बच्चों को लेकर आये।परीक्षा आयोजन में मुख्य रूप से सहयोग करने वाले शिक्षकों में श्री भुनेश्वर सेन, श्री शेखर चंद सोरी, श्रीमती किरण रावटे, श्रीमती योगेश्वरी नायक, श्रीमती हेमलता साहू, श्री प्रेम भुआर्य, श्री गिरधारी लाल सहारे श्री राम पटेल श्री अनिल कुमार गजभिए एवं अन्य शिक्षको का विशेष सहयोग रहा। नवोदय माक टेस्ट का सफल संचालन श्री विनोद कुमार यादव संकुल संमन्वयक कुमरदा के मार्ग दर्शन एवं पूर्ण सहयोग से ही सम्पन हुआ।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.