दिनांक=07/12/2025
स्थान=दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़
संवाददाता=असीम पाल
ब्यूरो दंतेवाड़ा
गीदम में शिव महापुराण कथा का भव्य शुभारंभ, पहले ही दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
दंतेवाड़ा जिले के गीदम मे बारसूर जाने वाली सड़क मे सुराना हाडवेयर के बाजु मे आज शिव महापुराण कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। यह आयोजन शिव महापुराण समिति गीदम द्वारा किया जा रहा हैं कथा का आज प्रथम दिन था, जिसमें हजारों लाखो की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर शिव महापुराण का श्रवण किया।
यह सात दिवसीय कथा 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा शिव महापुराण की कथा का वाचन किया जाएगा।
कथा स्थल पर भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हर जगह बैरिकेडिंग लगाकर यातायात एवं भीड़ को नियंत्रण किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रही है।
पहले दिन ही श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला और पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.