जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
दिनांक 12-12-2025 को माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित आगमन एवं मेडिकल कॉलेज के मुख्य कार्यक्रम के दौरान नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कबीरधाम पुलिस द्वारा मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल मार्गदर्शन में रूट एवं यातायात प्लान तैयार किया गया है।
*कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने हेतु लोगों के लिए तीन अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं*
1. लोहारा रोड की ओर से आने वाले नागरिक राजनांदगांव बायपास से अंदर होकर सीधे नया बस स्टैंड पहुंच सकते हैं। नया बस स्टैंड परिसर में सामान्य वाहनों के लिए प्रवेश द्वार और पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
2. रायपुर रोड से आने वाले लोग महिन्द्रा शोरूम के पास छिरहा तिराहा से बायपास मार्ग लेकर नया बस स्टैंड पहुंच सकते हैं।
3. कवर्धा शहर दिशा से आने वाले नागरिक घोटिया रोड से होकर या राजनांदगांव बायपास से अंदर होकर नया बस स्टैंड पहुंच सकते हैं।
*वीआईपी, मीडिया और डॉक्टरों के लिए रूट व्यवस्था*
वीआईपी, मीडिया और डॉक्टरों के लिए नया बस स्टैंड से जुनवानी रोड पर लगभग 500 मीटर आगे कार्यक्रम स्थल हेतु अलग से प्रवेश और पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस मार्ग पर केवल अधिकृत वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी। वहां पार्किंग के उपरांत गैंगवे के माध्यम से अपने अपने निर्धारित सेक्टर में प्रवेश कर सकते हैं।
घोटिया रोड में एग्रीकल्चर कॉलेज रोड को सामान्य वाहनों के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। इस मार्ग पर केवल कारकेड वाले वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे।
पुलिस प्रशासन सभी नागरिकों से अनुरोध करता है कि वे निर्धारित मार्गों तथा पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और पुलिस द्वारा लगाए गए यातायात संकेतों का पालन करें, ताकि कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था सुचारू और सुरक्षित बनी रहे। कबीरधाम पुलिस नागरिकों से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा करती है।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.