कॉलेज के विद्यार्थियों के लिये सभी जिलों में होगीं कविता-कहानी प्रतियोगिताएं
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर - नवा रायपुर में अगले महीने होने वाले साहित्य उत्सव के पहले प्रदेश के सभी जिलों में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिये कहानी एवं कविता प्रतियोगितायें आयोजित होगी। इन दोनों प्रतियोगिताओं में जिला स्तर पर विजेताओं को पुरस्कार भी मिलेंगे। जिले के विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शामिल किया जायेगा और सर्वोत्कृष्ठ कहानी तथा कविता को रायपुर साहित्य उत्सव में पुरस्कृत किया जायेगा। इस प्रतियोगिता के लिये जिलेवार नोडल अधिकारी नियुक्त किये जा रहे हैं। प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेेने के इच्छुक छात्र-छात्रायें अपनी स्वरचित कविता और कहानी 30 दिसंबर 2025 तक जिले के नोडल अधिकारी कार्यालय में जमा करा सकते हैं। 30 दिसंबर के बाद मिली कहानियों-कविताओं को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जायेगा। प्रदेश की समृद्धशाली साहित्यिक विरासत को लोगों तक पहुंचानें और साहित्य लेखन में युवाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिये नवा रायपुर में 23-25 जनवरी 2026 तक रायपुर साहित्य उत्सव का आयोजन होगा। साहित्य उत्सव के तहत जिलेवार महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिये आयोजित होने वाली कविता-कहानी प्रतियोगिताओं में पहले पुरस्कार के रूप में 5,100 रूपये , दूसरे पुरस्कार के रूप में 3,100 रूपये और तीसरे पुरस्कार के रूप में 1,500 रूपये की धनराशि दी जायेगी। इसी तरह दोनों प्रतियोगिताओं में 1000-1000 रूपये के तीन-तीन प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिये जायेंगे। जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त कहानी-कविताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा। राज्य स्तर पर पहले पुरस्कार के रूप में 21,000 रूपये , दूसरे पुरस्कार के रूप में 11,000 रूपये और तीसरे पुरस्कार के रूप में 7,000 रूपये की धनराशि दी जायेगी। इसी तरह दोनों प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर 5,100-5,100 रूपये के तीन-तीन प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिये जायेंगे। प्रतियोगिता में शामिल की जाने वाली कविता न्यूनतम 8 छंदों की मौलिक , अप्रकाशित तथा टंकित होनी चाहिये। इसी तरह कहानी 1200 शब्दों में मौलिक , अप्रकाशित और टंकित होनी चाहिये। प्रतिभागी किसी महाविद्यालय-विश्वविद्यालय का विद्यार्थी हो एवं उसकी आयु चालीस वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। प्रतिभागी को अपने महाविद्यालय का परिचय पत्र अथवा प्राचार्य का प्रमाणपत्र भी लगाना होगा। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा। पुरस्कारों की घोषणा जनवरी 2026 में की जायेगी और पुरस्कृत प्रतिभागियों को 23 , 24 , 25 जनवरी 2026 को होने वाले रायपुर साहित्य उत्सव में पुरस्कृत किया जायेगा। प्रविष्टी जमा करते समय कविता-कहानी के प्रारंभ में ऊपर एवं लिफाफे पर “युवा हिंदी कविता-कहानी लेखन प्रतियोगिता“ अवश्य अंकित करना होगा। पुरस्कृत कविताओं-कहानियों का संकलन कर प्रकाशित किया जायेगा जिसका विमोचन रायपुर साहित्य उत्सव के मंच पर किया जायेगा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.