भारत साहू जिला बालोद छत्तीसगढ़
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एस डी एम) प्रतिमा ठाकरे झा ने गुंडरदेही कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस
आज दिनांक 11-11-2025 दिन गुरुवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एस डी एम) प्रतिमा ठाकरे झा ने गुंडरदेही कार्यालय में
प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह जानकारी दी गई (निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अर्हता तिथि 01.01.2026 के संबंध में)
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य में अर्हता तिथि 01.01.2026 के संदर्भ में निर्वाचक नामावलियो का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) सबंधी कार्यक्रम संपादित कराया गया।
आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का कार्य दिनांक 28 अक्टूबर, 2025 से प्रारंभ कर निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन दिनांक 14 फरवरी, 2026 तक किया जावेगा। विधानसभा क्षेत्र 61-गुण्डरदेही अंतर्गत प्रत्येक मतदान केन्द्र में बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर सर्वे पूर्ण कर विधिवत रूप से गणना पत्रक का डिजिटाईजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं ऐसे सभी मतदाताओं की सूची तैयार कराई जा रही है जिनका गणना पत्रक विभिन्न कारणों से (अनुपस्थित, स्थानांतरित, डुप्लीकेट, मृत) एकत्रित नहीं हो पाए। ऐसे मतदाता जिनका किसी प्रकार से एसआईआर 2003 से मैंपिग नही हो पाया है उनको नो मैपिंग कैटेगरी में रखा गया है जिसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जावेगी तथा दिनांक 16.12.2025 से मतदान केन्द्रों में दावा/आपत्ति निर्धारित फार्म 6. 7. 8 में जानकारी प्रदाय किया गया है


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.