राष्ट्रीय तेली कर्मा सेना के तत्वाधान में बुजुर्गों का सम्मान समारोह :अशवंत तुषार साहू
महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परसकोल में राष्ट्रीय तेली कर्मा सेना के तत्वाधान में बुजुर्गों का सम्मान समारोह आयोजन किया गया
बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा है। वृद्धजनों से हमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सदैव मार्गदर्शन मिलता है। देश में सर्वाधिक युवा है, बुजुर्ग उन्हें मार्गदर्शन देते रहें तो भारत को अग्रणी देश बनाया जा सकता है।
ये बातें राष्ट्रीय तेली कर्मा सेना संस्थापक अशवंत तुषार साहू के तत्वाधान में आयोजित वृद्ध जनों को सम्मानित करते हुए कही। समारोह का आयोजन
राष्ट्रीय तेली कर्मा सेना के सदस्यों
द्वारा ग्राम परसकोल में किया गया था। तुषार ने कहा कि संयुक्त परिवार में बुजुर्गों की सदा आवश्यकता महसूस की जाती है। वरिष्ठजनों की जिम्मेदारी है कि वे अपने अनुभव का लाभ आने वाली पीढ़ी को आशीर्वाद के तौर पर दें। युवाओं की ऊर्जा और वरिष्ठजनों के अनुभव से ही समाज और देश समृद्ध होगा।
आगे कहा कि वृद्धजन वटवृक्ष के समान
वृद्धजन वटवृक्ष के समान हैं। इनकी छाया में रहने वाले लोग धूप, आंधी एवं अन्य विपत्तियों से बचे रहते हैं। वृद्धजनों के अनुभवों का लाभ समाज को उठाना चाहिए।
सामाजिक सरोकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 15 वरिष्ठजनों को भगवा गमछा व श्रीफल व चंदन गुलाल लगाकर सम्मानित किया गया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.