वृद्धजन परिवार फाउंडेशन द्वारा करण सोनी सम्मानित
हथबंद। ग्राम नेवधा के निवासी करण सोनी के नायब तहसीलदार पद पर चयनित होने पर वृद्धजन परिवार फाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उत्तम कुमार विश्वास ने करण सोनी को श्रीफल, शॉल एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और शुभकामनाएँ दीं।
करण सोनी ने बताया कि उन्होंने तैयारी के दौरान अनुशासन बनाए रखा, मोबाइल फोन से दूरी रखी और पिछले चार वर्षों से यूपीएससी की तैयारी में समर्पित रहे। नियमित अध्ययन, कठिन परिश्रम और लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प के कारण उन्हें यह सफलता प्राप्त हुई।
करण के पिता खिलावन प्रसाद सोनी ने कहा कि करण बचपन से ही मेहनती और ईमानदार रहा है। समय का सदुपयोग करने और एकाग्रचित होकर पढ़ाई करने की आदत ने उसे इस मुकाम तक पहुँचाया है।
ग्रामवासियों एवं परिजनों ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए करण सोनी को शुभकामनाएँ दीं। ग्रामीणों ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे गाँव और क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
श्रीमान कुंज बिहारी पटेल, श्रीमान सनत पांडे, श्रीमती विद्या वर्मा, श्रीमती गिरजा वर्मा, संदीप शुक्ला, डॉ. चिंताराम साहू तथा चोवा राम वर्मा ।
वृद्धजन परिवार फाउंडेशन के इस सम्मान समारोह की उपस्थितजन द्वारा सराहना की गई। सभी ने कहा कि यह युवाओं को प्रेरित करने वाला सराहनीय कदम है।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.