सीतागोटा कन्या आश्रम में बाल अधिकार एवं सेल्फ-डिफेंस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
छुरिया - शासकीय कन्या आश्रम, सीतागोटा में एमएमयू टीम द्वारा एसबीआई फाउंडेशन, एसबीआई एसजी ग्लोबल एवं शिखर युवा मंच के सहयोग से छात्राओं के लिए बाल अधिकार एवं सेल्फ-डिफेंस (कराटे) पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक शिव डहरे, जिला समन्वयक जय कुमार शाह, डॉ. ईश्वर यादव, लैब टेक्नीशियन आशिष साहू, स्टाफ नर्स शशि साहू, फार्मासिस्ट डालेश्वर, पायलट निखिल सहारे तथा सेम्पाई हेमप्रकाश मरकाम, सेम्पाई वीरेन्द्र कुमार कंवर, की सक्रिय उपस्थिति एवं सहभागिता रही।
कार्यक्रम की शुरुआत टीम सदस्यों द्वारा बालिकाओं को उनके मौलिक अधिकार, शिक्षा का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार तथा बाल संरक्षण कानूनों की सरल और प्रभावी जानकारी देने से हुई। विशेषज्ञों ने बताया कि प्रत्येक बच्ची को सुरक्षित वातावरण, समान अवसर, सम्मान और सुरक्षा का अधिकार प्राप्त है।
इसके बाद सेम्पाई हेमप्रकाश मरकाम एवं सेम्पाई वीरेन्द्र कुमार कंवर ने छात्राओं को सेल्फ-डिफेंस (कराटे) का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदर्शित किया गया, जिसमें उन्हें खतरे की स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक तकनीकों जैसे पंच, ब्लॉक, बचाव तकनीकें तथा आत्मविश्वास बढ़ाने वाले अभ्यास सिखाए गए। प्रशिक्षकों ने बताया कि आत्मरक्षा तकनीकें न केवल सुरक्षा बढ़ाती हैं, बल्कि आत्मविश्वास और मानसिक सशक्तिकरण को भी मजबूत करती हैं।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को सशक्त, जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना था, ताकि वे किसी भी परिस्थिति में स्वयं की सुरक्षा कर सकें और अपने अधिकारों को समझते हुए आगे बढ़ें।
कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और इसे अत्यंत उपयोगी, प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक बताया।
सीएन आई न्यूज से विजय निषाद की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.