भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयघोष से गूंज उठा ग्राम बनसांकरा
सिमगा - भारतीय सेना अग्निवीर में प्रशिक्षण 7 माह के पश्चात प्रथम गृह ग्राम आगमन पर सर्वप्रथम नवनिर्मित माँ मंदिर में पहुँचकर माँ महामाया माता के आशीर्वाद लिया और भारत माता के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर भारत माता की आरती किया,
तथा मंदिर प्रांगण में पुष्प गुच्छ श्रीफल और गुलाल से ग्रामवासियो ने सेना के जवान दोषण साहू पिता ठाकुर राम साहू ग्राम बनसांकरा तहसील सिमगा जिला बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ का परिवार जन, सहपाठी मित्र मंडली, युवा और मातृशक्ति ने स्वागत में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए और स्वागत किया।
जिसमें मुख्यरूप से उपस्थित ग्राम पटेल श्री मीनाराम साहू, पूर्व सरपंच श्री अभिषेक साहू, नवधा रामायण समिति अध्यक्ष श्री अशोक कुमार साहू, छ.ग. राज्य गौ सेवा आयोग जिला स्तरीय समिति बलौदाबाजार अध्यक्ष श्री विजय कुमार साहू, पूर्व खण्ड कार्यवाह सिमगा श्री योगेश राहुल साहू, जय दुर्गा सेवा समिति जस गीतकार श्री ओंकार साहू, एवं मां महामाया मंदिर के पुजारी श्री रेनुराम साहू सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे। माँ महामाया मंदिर से वाद्य यंत्र के साथ ग्राम के मुख्य मार्ग में श्री कृष्ण कुमार, श्री आगेश जांगड़े, श्री खिलेश्वर यादव, श्री अजय देवांगन, श्री सूरज शर्मा, श्री प्रखर शर्मा, श्री अमरनाथ निषाद, श्री मनीष वर्मा, श्री सोमन भट्ट, श्री आर.एन. साहू (शिक्षक) श्री दुष्यंत साहू, श्री फेरुराम साहू सेवा निवृत शिक्षक, श्री भोजराम साहू, श्रीमती उषा वर्मा सभी सपरिवार स्वागत कर उनके निवास स्थान तक सभी ग्रामीण जन पहुंचे, आये हुए आगंतुकों के लिए जलपान की व्यवस्था किया गया, हमारे ग्राम में ऐसा आयोजन पहले बार देखने का मिला। श्री दोषण साहू जी ने अपने कथन में कहा - मेरे सफलता का श्रेय मेरे माता पिता, परिवार जन मित्र मंडली एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बंधुओं को जाता हैं।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.