IND Vs.SA. भारत ने तीसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर सीरिज जीती ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। विशाखापत्तनम -भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली है। लगातार 20 मैचों में टांस हारने के बाद भारत ने आज टांस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर दक्षिण अफ्रीका को 270 रनों पर आऊट कर दिया,
दक्षिण अफ्रीका के डिकांक ने शतक लगाया और कप्तान बावुमा ने 48 रन बनाए अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने यह लक्ष्य 61 गेंद बाकी रहते पूरा कर लिया,यशस्वी जायसवाल ने वनडे मुकाबले में अपना पहला शतक 121 गेंदो में 116 नाबाद रन बनाया, रोहित शर्मा ने शानदार 75 रनों की पारी खेली और विराट कोहली ने 45 गेंद खेलकर नाबाद 65 रन बनाया । भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लिया अर्शदीप सिंह और रविन्द्र जाडेजा ने 1-1 विकेट लिया । 9 दिसंबर से पांच मैचों की T-20 श्रृंखला की शुरुआत कटक में होगी ।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.