Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, December 6, 2025

सिरको में पीएम आवास योजना की धीमी रफ्तार पर सीईओ सख्त, अपूर्ण आवासों पर नोटिस के निर्देश

 सिरको में पीएम आवास योजना की धीमी रफ्तार पर सीईओ सख्त, अपूर्ण आवासों पर नोटिस के निर्देश



कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर 



पिथौरा जनपद पंचायत के सीईओ रोहिदास परेश्वर पिछले दिन ग्राम सिरको पहुंचे, जहाँ उन्होंने जनचौपाल आयोजित कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति का विस्तृत मूल्यांकन किया। समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि ग्राम सिरको में स्वीकृत 96 आवासों में से केवल 38 आवास पूर्ण, 36 निर्माणाधीन तथा 22 आवास अभी तक प्रारंभ भी नहीं हो पाए हैं। ग्राम में कुल मिलाकर मात्र 41 प्रतिशत आवास पूर्ण होना सीईओ के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया।


सीईओ परेश्वर ने इस धीमी कार्यगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे विभागीय उदासीनता तथा हितग्राहियों की लापरवाही का परिणाम बताया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिस उद्देश्य से योजना चलाई जा रही है, उसे समय पर पूरा करने के लिए प्रशासन कठोर निर्णय लेने को बाध्य होगा।


उन्होंने निर्देश दिया कि—

जिन हितग्राहियों को 1 से डेढ़ वर्ष पूर्व आवास स्वीकृत होने के साथ पहली किस्त भी जारी कर दी गई, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, उन सभी को तुरंत नोटिस जारी किया जाए।


सीईओ ने चेतावनी देते हुए कहा—

“नोटिस के बाद भी यदि निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है, तो प्रशासन न केवल जारी राशि वापस लेगा बल्कि ऐसे हितग्राहियों के नाम भी निरस्त कर दिए जाएंगे। इसके बाद लाभ अन्य पात्र एवं इच्छुक व्यक्तियों को प्रदान किया जाएगा।”


उन्होंने ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं का समय पर और सही रूप में लाभ लेने की अपील की। साथ ही रोजगार सहायक और आवास मित्र को निर्देशित किया कि वे निर्माण कार्य की नियमित प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराएं तथा हितग्राहियों को हर चरण में मार्गदर्शन दें, ताकि कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।


जनचौपाल के दौरान सीईओ ने स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से भी चर्चा की और उनकी आर्थिक एवं सामाजिक गतिविधियों को और मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि SHG की सक्रियता किसी भी ग्राम के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और प्रशासन इनके साथ मिलकर कार्य करेगा।


कार्यक्रम में ग्राम सिरको के सरपंच फगुलाल नेताम, सचिव अरुण बुडेक, रोजगार सहायक, आवास मित्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएँ एवं समूह सदस्य उपस्थित रहे।

ग्रामीणों ने सीईओ के मार्गदर्शन को सकारात्मक बताते हुए योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad