मॉयल में खेलों का भविष्य उज्जवल है.....अजीत कुमार सक्सेना
दुर्गा चौक मैदान में हुआ खेल परिसर का शुभारंभ
बालाघाट / जिला मुख्यालय से 5 किलो मीटर दूर स्थित मैंगनीज नगरी भरवेली के दुर्गा चौक मैदान में मॉयल खेल परिसर का शुभारंभ करते हुए मॉयल के अध्यक्ष -सह - प्रबंध निदेशक अजीत कुमार सक्सेना ने कहा कि मॉयल में खेलों का भविष्य उज्जवल है। खेल परिसर में श्री सक्सेना ने बास्केट बाल कोड, वालीबाल मैदान ,क्रिकेट नेट के साथ ही हॉकी, फुटबॉल एवं क्रिकेट मैदान का शुभारंभ किया ।इस अवसर पर श्री सक्सेना ने कहा कि मॉयल के खिलाड़ी देश में होने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मॉयल को गारंवित कर रहे हैं। इससे पूर्व मुख्यातिथि श्रीमती सुषमा सक्सेना ने मॉयल में हो रहे खेलों के विकास की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर श्री अब्दुल्ला साहब ( डी पी पी.) राकेश तुमाने निदेशक वित्त , के के चंद्राकर ए डायरेक्टर , श्री मति ऊषा सिंह (एच आर ) के साथ मॉयल के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संपन्न कराने में यू भाटी डी जी एम तथा विवेक कुमार मुख्य खान ने सराहनीय योगदान दिया। सी एन आई न्यूज के लिए बालाघाट से पृथ्वीराज अकेला की रिपोर्ट।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.