Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, December 14, 2025

ट्रिपल मर्डर मामले के छह आरोपी जेल दाखिल

 ट्रिपल मर्डर मामले के छह आरोपी जेल दाखिल 



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


कोरबा - तंत्र-मंत्र के माध्यम से पांच लाख रुपये को ढाई करोड़ रुपये करने का लालच देते हुये साजिश रचकर तिहरे हत्याकांड की घटना को अंजाम देने के छह आरोपियों को थाना उरगा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। 

                                    पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में इस ट्रिपल मर्डर का खुलासा करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया विगत दिवस 11 दिसम्बर को थाना उरगा अंतर्गत ग्राम कुदरी स्थित एक फार्म हाउस में तीन व्यक्तियों की संदिग्ध मृत्यु की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा। घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये विशेष जांच टीम गठित कर घटनास्थल निरीक्षण , शव पंचनामा , साक्ष्य संकलन एवं गवाहों से पूछताछ की कार्यवाही प्रारंभ की गई। जांच में यह तथ्य सामने आया कि मुख्य आरोपी तांत्रिक आशीष दास द्वारा तंत्र-मंत्र के माध्यम से पांच लाख रुपये को दो करोड़ पचास लाख रुपये करने का झांसा देकर मृतक नितेश रात्रे , असरफ मेमन एवं सुरेश साहू को ग्राम कुदरी स्थित असरफ मेमन के फार्म हाउस में तंत्र-मंत्र की प्रक्रिया के नाम पर बुलाया गया। दिनांक 10 दिसम्बर की रात्रि को आरोपी तांत्रिक आशीष दास अपने साथ नायलॉन की रस्सी , नींबू , नारियल , अगरबत्ती एवं अन्य तंत्र-मंत्र सामाग्री लेकर फार्म हाउस पहुँचा। उसने मृतकों एवं अन्य सह-आरोपियों को कमरे के बाहर रस्सी पकड़कर खड़े रहने को कहा तथा तंत्र-मंत्र की प्रक्रिया के बहाने एक-एक कर मृतकों को कमरे के अंदर बुलाया। सर्वप्रथम मृतक नितेश रात्रे को कमरे के अंदर बैठाकर उसके गले में नायलॉन की रस्सी डाली गई तथा बाहर खड़े सह-आरोपियों द्वारा रस्सी खींचकर उसका गला घोंट दिया गया , जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसी प्रकार क्रमशः मृतक असरफ मेमन एवं सुरेश साहू को भी तंत्र-मंत्र की प्रक्रिया के बहाने कमरे के अंदर बुलाकर नायलॉन रस्सी से गला घोंटकर उनकी हत्या की गई। घटना के पश्चात मृतकों के परिजनों एवं स्थानीय लोगों द्वारा तीनों को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया , जहाँ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण उपरांत तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। प्रारंभिक रूप से थाना सिविल लाइन , रामपुर द्वारा मेमो रिपोर्ट के आधार पर मर्ग कायम किया गया। परंतु घटनास्थल थाना उरगा क्षेत्रांतर्गत होने के कारण प्रकरण थाना उरगा स्थानांतरित किया गया। मामले में थाना उरगा में अपराध क्रमांक 544/2025 धारा 103(1) , 61(2) , 3(5) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीनों मृतकों की मृत्यु का कारण नायलॉन रस्सी से गला घोंटने के कारण दम घुटना तथा मृत्यु की प्रकृति हत्या पाई गई। उक्त संपूर्ण घटनाक्रम की विवेचना के दौरान विशेष जांच टीम द्वारा भौतिक साक्ष्य , तकनीकी विश्लेषण एवं आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के आधार पर कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त नायलॉन रस्सी , तंत्र-मंत्र सामाग्री , मोबाइल फोन , मोटरसाइकिल , स्कूटी , इनोवा कार एवं नगद राशि पांच लाख रुपये सहित अन्य आपत्तिजनक सामाग्री जब्त की गई है।पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर , नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का तथा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री  विमल पाठक के मार्गदर्शन में थाना उरगा क्षेत्र की एक अत्यंत गंभीर तिहरी हत्या की घटना होने पर एक विशेष जांच टीम द्वारा जांच की गई। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से उरगा पुलिस ने छह आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। 


गिरफ्तार आरोपीगण -


आशीष दास पिता मुकेश दास उम्र 24 वर्ष निवासी कमल बिहार बिलासपुर , राजेन्द्र जोगी पिता सुन्दर जोगी उम्र 75 वर्ष निवासी जरहाभांठा जिला बिलासपुर , केशव सूर्यवंशी पिता  स्व. राम खिलावन उम्र 55 वर्ष निवासी घुरू गोकुलधाम सकरी बिलासपुर , अश्वनी कुर्रे पिता पुन्नीलाल उम्र 42 वर्ष निवासी अमेरि थाना - सकरी , बिलासपुर , संजय साहू उर्फ लव कुमार साहू, पिता – स्व. रामरतन साहू, उम्र 46 वर्ष, निवासी – मोदर, थाना सीपत, बिलासपुर और भागवत प्रसाद पिता दिलहरण दास मेहतर उम्र 48 वर्ष निवासी मुकाम मुड़ापार बाजार , मूल निवासी गवरा पंतोरा , जिला - जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़)।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad