विश्वव्यापी स्वास्थ्य कवरेज दिवस मनाया गया।
खैरागढ़। माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजनांदगांव श्री विजय कुमार होता के मार्गदर्शन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनंदगांव श्री निलेश जगदला के नेतृत्व में तालुक विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष /न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी छुईखदान श्री ईशान व्यास के निर्देशानुसार PLV श्री सनील कुमार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 बुढानभाठ जिला के0सी0जी. में
विश्वव्यापी स्वास्थ्य कवरेज दिवस मनाया गया जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग छुई खदान के स्टाफ सुनीता यादव एवं पुष्पा साहू के द्वारा उपस्थित लोगों को बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सरकार द्वारा कार्यक्रम/ योजनाएं चलाई जा रही है जैसे कि प्रजनन,नवजात, बाल एवं किशोर स्वास्थ्य, सार्वभौमिक टिका कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, कैंसर , मधुमेह, हृदय रोग और उनके रोकथाम नियंत्रण के जैसे कई अन्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
पी़.एल.व्ही श्री सनील कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित बहुत सारे योजनाओं जैसे की नालसा (तस्करी और वाणिज्य यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवा ) योजना 2015, एसिड हमले के पीड़ितों के लिए विधिक सेवा )योजना 2016 , इत्यादि के संबंध में जानकारी दिया एवं आगामी नेशनल लोक अदालत दिनांक 13 दिसंबर 2025 को आयोजन किया जाएगा जिसमें राजीनामा योगय के मामले को आपसी राजीनामा तथा भाईचारा से अपने प्रकरण का जल्द से जल्द निराकरण कर सकते हैं जिसमें ना किसी की जीत और ना किसी के हर होती हैं। किसी भी व्यक्ति को निशुल्क कानूनी सालहा लेनी है तो नालसा की हेल्पलाइन नंबर 15100 मे फोन करके जानकारी ले सकते हैं । उक्त शिविर में स्वास्थ्य विभाग सुविधा के स्टाफ सुनीता यादव, पुष्पा साहू,तथा ग्रामवासी व थाना छुईखदान पुलिस उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.