दरचुरा जंगल बांधा के पास तीन गौ माता का सिर व एक का सर से अलग शरीर मिलने से सनसनी, गौ भक्तों में भारी आक्रोश
सिमगा ब्लॉक के ग्राम दरचुरा जंगल बांधा के पास आज तीन गौ माता का सिर मिलने से सनसनी फैल गई है साथ ही एक गौ माता का शरीर के अंग दिख रहे हैं ,अनुमान लगाया जा रहा है की अज्ञात लोगों द्वारा लगभग चार गौ माता की निर्मम हत्या कर सर को फेंक कर शरीर के टुकड़ों को ले जाया गया है।
इस घटना की जानकारी होने पर गौ सेवक तत्काल घटना स्थल पहुंचे और सिमगा पुलिस को सूचना दी गई।
सिमगा पुलिस की टीम भी घटनास्थल पहुंच चुकी है, साथ ही इस घटना के बाद से गौ सेवकों में भारी आक्रोश देखी जा रही है और तत्काल दोषियों को पड़कर कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है ।
गौ सेवकों ने कहा कि इसके पूर्व भी सिमगा ब्लॉक के ही ग्राम कोलिहा के गांव के बस्ती अंदर एक गौ माता का पैर काटकर ले जाया गया था लेकिन अभी तक उसके आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है जिसके चलते गौ सेवकों में आक्रोश और नाराजगी व्याप्त हैं।
गौ सेवकों व ग्रामीणों ने तत्काल ऐसे दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है और कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है।
आज मंगलवार को पुलिस टीम व गौ सेवक केवल साहू. जनप्रतिनिधि सरपंच जनपद सदस्य. घटनास्थल पर उपस्थित रहे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.