रोड सेफ्टी के संबंध में आईजी दीपक झा ने लिया समीक्षा बैठक
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सरगुजा - बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व प्रभावी रोकथाम करने हेतु पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक झा ने सभी इकाईयों के नोडल अधिकारियों एवं ई-रेड / ई-डार के डीआरएम के साथ समीक्षा बैठक लिये। समीक्षा के दौरान रोड़ एक्सीडेंट (ब्लैक स्पॉट) स्थानों पर किन कारणों से रोड एक्सीडेंट की घटना घटित होती है के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु चौक चौराहों एवं दुर्घटनाजन्य वाले ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों का विन्हाकिंत करते हुये बिना सीटवेल्ट , विना हेलमेट व नशे का सेवन कर वाहन चालकों एवं अन्य यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के विरूद्ध एम.व्ही एक्ट की कार्यवाही करने हेतु सख्त निर्देश दिये। ई- रेड / ई-डार के एपलिकेशन में विवेचकों द्वारा गलत एन्ट्री किये जाने वाले त्रुटियों के संबंध में ई- रेड / ई- डार के संबंधित एपलिकेशन को अपलोड करने तथा त्रुटियों के सुधार व एक्सीड़ेट के अपराध दर्ज होने के कई महिनों बाद तक ई - रेड / ई- डार एपलिकेशन में विवेचक थाना प्रभारियों द्वारा विलंब से अपलोड़ किया जा रहा है। उपरोक्त विषयों पर गहन चर्चा करते हुये उन्होंने ने जिलों के नोडल अधिकारियों निर्देश दिये कि ई- रेड / ई- डार में एन्ट्री के संबंध में विवेवकों को समय-समय पर प्रशिक्षण कराया जायें। दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पुलिस महानिरीक्षक ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किये कि जिलों में यातायात जागरूकता अभियान स्कूल , कालेजों , हॉट बाजार एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आम नागरिकों को यातायात नियमों एवं सकेतों का पालन कराया जावे। यदि किसी व्यक्ति या आम नागरिक को सड़क दुर्घटना में घायल होना पाया जावे तो तत्काल उसे घायल व्यक्ति को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाने वाले व्यक्ति की पहचान करते हुवे उस नेक इंसान को प्रोत्साहित करने करने हेतु उन्हें राहवीर योजना के अतंर्गत प्रस्ताव प्रेषित करते हुये प्रोत्साहन राशि दिलाकर प्रोत्साहित कराने का कार्य किया जावे। उपरोक्त विन्दुओं की समीक्षा के दौरान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये जिसमें इकाईयों के नोडल अधिकारी एवं डीआरएम. के साथ समन्वय स्थापित कर चिन्हित किये गये स्थानों पर पुलिस एवं परिवहन , एनएच , पीडब्ल्यूडी , पीएमजेएसवॉय के साथ सयुक्त निरीक्षण करते हुये चिन्हित किये गये स्थानों पर सांकेतिक बोर्ड एवं रम्बल स्ट्रीफ लगाने सड़कों में ढलान साईड़ में वाल निमार्ण कार्यों को पूर्ण कराने व सड़क के दोनों किनारों पर सफेद मार्किंग तथा प्लास्टिक रिफ्लेक्टर एवं साकेतिक चिन्ह गति सीमा बोर्ड , गति अवरोधक ब्रेकर जैसे कार्यों का पूर्ण कराते हुये यातायात सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ किया जावे एवं बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाया जाये।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.