Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, December 2, 2025

सीएचसी नवागढ़ में लोगों को जागरूक कर मनाया गया विश्व एड्स दिवस

 सीएचसी नवागढ़ में लोगों को जागरूक कर मनाया गया विश्व एड्स दिवस



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


जांजगीर चाम्पा - जिले के विकासखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) नवागढ़ में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला एड्स नियंत्रण समिति के निर्देश में किया गया। यह कार्यक्रम खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. यशपाल खन्ना तथा विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक विजय निर्मलकर के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ , जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों और ग्रामीणजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. विशाल खन्ना ने सीडा ( छत्तीसगढ़ इन सर्विस डॉ एसोसिएशन) के आह्वान पर उपस्थित लोगों को एचआईवी/एड्स के फैलने के कारणों , संक्रमण के मार्ग , सामान्य भ्रांतियों तथा रोकथाम के प्रभावी उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि एड्स छूने , साथ रहने , भोजन साझा करने या सामान्य संपर्क से नहीं फैलता , बल्कि असुरक्षित यौन संबंध , संक्रमित सुई-सिरिंज के उपयोग , असुरक्षित रक्त चढ़ाने और माँ से बच्चे में संक्रमण इसके प्रमुख कारण हैं। इसके बाद डॉ. प्रशांत बंजारे ने सभी को एड्स रोकथाम के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होंने ओपीडी में कंडोम बॉक्स व रेड रिबन लगाकर सुरक्षित व्यवहार अपनाने और संक्रमण को रोकने का संकल्प उपस्थित स्टाफ एवं मरीजों से दिलवाया। कार्यक्रम के अंत में एड्स से बचाव , जांच एवं उपचार से संबंधित सूचनात्मक पाम्पलेट का वितरण किया गया , ताकि जागरूकता अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सके। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में निःशुल्क एचआईवी जांच उपलब्ध होने की जानकारी भी दी तथा हेल्पलाइन 1097 के बारे में बताया। सीएचसी नवागढ़ द्वारा आयोजित यह जागरूकता पहल लोगों में एड्स जैसी गंभीर बीमारी के प्रति समझ बढ़ाने और सुरक्षित व्यवहार अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित हुई। इस कार्यक्रम में जगदीश मिश्रा , अवनिजा कश्यप , जमुना कश्यप , सावित्री बघेल , मंजूला आसना , शशि लदेर , शैल प्रभा केशरवानी , सरस्वती चौहान , डॉ क्षमता सिंग , पंकज रात्रे , शांति लाल कश्यप , चेतना साहू , वर्षा साहू , हिमानी साहू , सविता नंद , शरद बनवाश , सुबरन सिदार , सर्वजीत सिंह , डाकेश्वर घृतलहरे , नंद कुमार बनर्जी , दुष्यंत यादव , योगेश तिवारी , बहोरिक पंकज , जलेश साहू , कु मनीषा कश्यप , कु लीना वैष्णव , कु हिना, जाफ़र अली , दुर्गेश , सजिद खान , नीरा श्रीवास , कविता सिदार सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad