क्षेत्रवासियों ने डॉक्टर हरिहर सिंह ध्रुव के नाम से चिरको कॉलेज नामकरण का मांग :अशवंत तुषार साहू
महासमुंद विधानसभा क्षेत्र ग्राम खट्टा में समाजवादी नेता डॉक्टर हरिहर सिंह ध्रुव की पुण्य स्मृति एवं मड़ाई मेला आयोजन में भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू शामिल हुआ उन्होंने डॉक्टर साहब के कार्यों को याद कर उनके विचारों को जीवन में आत्मा सात करे वे किसानों और गरीबों की लड़ाई के लिए जमीनी राजनीति में सक्रिय हो गए और खुद को सामाजिक अन्याय के खिलाफ संघर्ष में समर्पित कर दिया।
इस आयोजन का सत्तगति देने डॉक्टर साहब के विचारों से जुड़े अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों का बहुत अच्छी परंपरा है, जीवन के भाग दौड़ में कहीं भी कार्य करें पर अपने महापुरुषों आदर्श के विचारों को साझा करने प्रतिवर्ष इकट्ठा होते हैं, निश्चित यह हमारे युवा पीढ़ी को अपने पूर्वजों को जानने और गौरवांवित होने का अवसर प्राप्त होता है
, इस दौरान क्षेत्रवासियों ने चिरको कॉलेज का नाम डॉक्टर हरिहर सिंह ध्रुव के नामकरण का मांग शासन प्रशासन से किया जिसके लिए अशवंत तुषार साहू ने भरपूर सहयोग प्रदान करने की बात कही।
इस दौरान बड़ी संख्या में
ग्रामीणों डॉक्टर साहब के अनुयाईयो मुख्य रूप से आयोजक ग्राम पंचायत सरपंच राजकमल पटेल, कुमार नायक, रामस्वरूप, दीवान पुरुषोत्तम, घनश्याम दीवान, प्रेम दीवान, रोहित बघेल, राहुल साहू रवि, तिवारी जी अत्यधिक संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.