युवा तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा युवा प्रकोष्ठ का बैठक सम्पन्न ।
युवा प्रकोष्ठ द्वारा किये जायेंगे रचनात्मक कार्य
तिल्दा नेवरा :- तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा युवा प्रकोष्ठ का प्रथम कार्यकारणी बैठक साहू छात्रावास तिल्दा नेवरा में संपन्न हुआ तहसील युवा अध्यक्ष श्री योगेंद्र साहू ने तहसील साहू संघ के संरक्षक श्री पोषण साहू व तहसील अध्यक्ष मनीराम साहू जी तहसील व सभी परिक्षेत्र के पदाधिकारियों पुनः धन्यवाद दिया । अध्यक्ष ने समाज के युवाओं को सामाजिक समरस्ता से जोड़ कर चलने का जो उद्देश्य है उस उद्देश्य को पूरा करने के युवा जोड़ो अभियान हम सभी पदाधिकारी को जो दायित्व मिला है उसे निष्ठा से करने की बात कही समाज को संगठित करने के प्रति विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई जिसमें सर्व प्रथम युवा जोड़ो अभियान चलाया जाएगा जिसमें प्रत्येक ग्रामीण से 10 एवं प्रत्येक परिछेत्र से 05 युवा चयनीत कर युवा तहसील साहू संघ तिल्दा का गठन किया जायेगा हाल ही में हुए तहसील साहू संघ तिल्दा के चुनाव के बाद सभी परिछेत्र एवं तहसील पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण के विषय में भी चर्चा हुआ एवं तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ द्वारा रचनात्मक कार्य करने के प्रति भी मंथन किया गया बैठक परिछेत्र साहू संघ बुडेरा के अध्यक्ष श्री योगेश साहू जी के सानिध्य में सम्पन्न किया गया इस अवसर पर तहसील साहू संघ तिल्दा के युवा अध्यक्ष श्री योगेंद्र साहू उपाध्यक्ष गजानंद साहू , गजेंद्र साहू , तहसील मीडिया प्रभारी मोनेश साहू अंकेछक मायाराम साहू सचिव पोषण साहू युवा मीडिया प्रभारी परमेश्वर साहू सहित सामाजिक जन उपस्थित रहे ।।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.