बैंक शाखा प्रभारियों की बैठक आयोजित, सायबर सुरक्षा पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी
जिले में लगातार बढ़ते सायबर अपराधों को नियंत्रित करने तथा बैंकिंग प्रणाली को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल और श्री पंकज पटेल के निर्देशन में बैंक शाखा प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन उप पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर द्वारा किया गया।
बैठक में बंधन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सीस बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, डीसीबी बैंक एवं बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक और प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में वर्तमान सायबर अपराध की प्रवृत्ति, म्यूल खातों की पहचान, संदिग्ध लेनदेन की निगरानी, बैंक सुरक्षा मानकों तथा जनजागरण के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई।
उप पुलिस अधीक्षक श्री कृष्णा कुमार चंद्राकर द्वारा सभी शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि सभी नए खातों में दस्तावेजों और पहचान का पूर्ण सत्यापन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। किसी भी खाते में संदिग्ध लेनदेन पाए जाने पर उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए, ताकि अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई संभव हो सके। बैंक कर्मियों और एजेंटों को यह स्पष्ट हिदायत दी गई कि किसी भी संदिग्ध या म्यूल खाते के खुलवाने में उनकी भूमिका संदेहास्पद नहीं पाई जाए।
जनता को जागरूक करने हेतु यह भी बताया गया कि किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, ओटीपी किसी के साथ साझा न करें, सोशल मीडिया में साझा की जाने वाली निजी जानकारी को सीमित रखें, अनजान कॉल व संदेशों पर भरोसा न करें, और किसी भी वित्तीय लेनदेन से पहले उसकी सत्यता स्वयं जांचें। पुलिस विभाग द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई कि सायबर धोखाधड़ी से बचने के लिए सावधानी ही सबसे बड़ा सुरक्षा उपाय है।
जिले की पुलिस ने यह भी स्पष्ट संदेश दिया कि सायबर अपराध करने वाले तत्व बैंकिंग प्रणाली की निगरानी व्यवस्था और पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया से बच नहीं सकते। संदिग्ध लेनदेन, म्यूल खातों तथा आपराधिक नेटवर्क की पहचान कर उन पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। ऐसे अपराधियों को चेतावनी दी गई कि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या अवैध गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में उप पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौहान, प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक महेश प्रधान, थाना प्रभारी कवर्धा निरीक्षक योगेश कश्यप, चौकी प्रभारी रणवीरपुर उप निरीक्षक सिकंदर कुर्रे तथा अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.