कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने इंदौरी धान उपार्जन केंद्र का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने रकबा समर्पण में तेजी लाने के दिए निर्देश
कवर्धा, 13 दिसंबर 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज कवर्धा विकासखंड के ग्राम इंदौरी स्थित धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण कर खरीदी व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में धान खरीदी, उठाव एवं अन्य व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने रकबा समर्पण की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन किसानों द्वारा टोकन के माध्यम से धान विक्रय किया जा चुका है, वे अनिवार्य रूप से रकबा समर्पण करें। उन्होंने रकबा समर्पण की प्रक्रिया में तेजी लाने और शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री वर्मा ने एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीकृत किसानों के छूटे हुए खसरों को पोर्टल में लिंक करने के कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों से व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें धान उपार्जन केंद्र में ही खसरा लिंक कराने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि छूटे हुए सभी खसरों की लिंकिंग का कार्य उपार्जन केंद्रों में ही किया जाएगा, इसके लिए किसानों को कहीं और भटकने की आवश्यकता नहीं है। कलेक्टर ने कंप्यूटर ऑपरेटरों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी दो दिनों तक निरंतर कार्य कर सभी लंबित खसरों को एग्रीस्टेक पोर्टल में लिंक करने का कार्य पूर्ण करें। इसके साथ ही उन्होंने उपार्जन केंद्रों में समिति प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी किसान को अनावश्यक परेशानी या भटकाव की स्थिति उत्पन्न न हो। पंजीकृत सभी किसानों के खसरों को पोर्टल में लिंक कराना समिति की जिम्मेदारी है, जिसे पूरी ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ निभाया जाए। इस दौरान खाद्य अधिकारी श्री सचिन मरकाम, तहसीलदार श्री प्रमोद चंद्रवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
*कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान का किया निरीक्षण, दिए निर्देश*
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण के बाद उन्होंने पास में ही स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकान में चावल, शक्कर सहित अन्य आवश्यक खाद्यान्नों के वितरण की स्थिति की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री वर्मा ने उचित मूल्य दुकान में राशन लेने पहुंचे हितग्राहियों से सीधे संवाद कर वितरण व्यवस्था के साथ-साथ चावल की गुणवत्ता के संबंध में भी जानकारी ली। इस पर हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें चावल निःशुल्क प्राप्त हो रहा है, चावल की गुणवत्ता अच्छी है तथा निर्धारित समय पर नियमित रूप से राशन मिल जाता है। उन्होंने कहा कि राशन वितरण में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती और व्यवस्था संतोषजनक है।
कलेक्टर ने वितरण व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ समय पर, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी ढंग से मिलना चाहिए। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि गुणवत्ता, मात्रा और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखें, ताकि किसी भी हितग्राही को असुविधा न हो।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.