प्रचार के लिए महू डीजल सेट दोनों प्रत्याशी सचिन मिश्रा और राजेंद्र चौधरी दोनों ही प्रत्याशी अंबेडकर नगर मऊ जाकर प्रचार किया
डीजल सेड में सभी एससी और सभी व्यक्तियों से प्रथम जनपद प्रदर्शन के साथ मिले और महू के सभी व्यक्तियों को जेसीबी बैंक चुनाव प्रचार में वोट सचिन मिश्रा और राजेंद्र चौधरी WRMS दोनो केडीडे को वोट करवाने का निवेदन किया और डॉ. आंबेडकर नगर में मजदूर संघ का चुनाव प्रचार, कई कर्मचारियों ने ग्रहण की सदस्यता
रतलाम। जैक्सन कॉपरेटिव बैंक रतलाम के निदेशक पद के लिए आगामी 22 दिसंबर को होने वाले चुनावों के मद्देनज़र मजदूर संघ के प्रत्याशियों ने 8 मार्च को डॉ. आंबेडकर नगर में व्यापक चुनाव प्रचार किया। इस प्रचार अभियान में प्रत्याशी सचिन मिश्रा एवं राजेंद्र चौधरी ने स्टेशन, कोचिंग डिपो, हेल्थ यूनिट, राऊ और राजेंद्र नगर क्षेत्रों में कर्मचारियों से संपर्क किया।
चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया और मजदूर संघ को समर्थन का आश्वासन दिया। इसी अवसर पर कई कर्मचारियों ने वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (WREU) छोड़कर वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता लेने वालों में प्रमुख नाम शामिल हैं:
अनीस शेख (ट्रेन मैनेजर, संयुक्त शाखा सचिव WREU), दयाल सिंह बिष्ट (ट्रेन मैनेजर, सचिव सामान्य शाखा WREU), अब्दुल आमिर (पॉइंट्समैन, कोषाध्यक्ष WREU), मनोज मीणा (वरिष्ठ टेक्नीशियन, डीज़ल शेड), शैलेन्द्र नागवंशी (सहायक, कैरिज विभाग), शोएब खान (लोहार), नारायण कोरी (टेक्नीशियन ACTL), भरत मौर्य (जूनियर इंजीनियर ACTL), अरविन्द सिंह परिहार (SSE पावर), रवि वर्मा (लोहार), नीरज प्रताप सिंह (आरक्षण पर्यवेक्षक), शुभम जिनवाल (सहायक कैरिज विभाग), नमोनारायण (टेक्नीशियन ACTL), हरेंद्र कुमार (स्टेशन मास्टर) और अर्पित शुक्ला (PWI)।
कार्यक्रम में पूर्व सहायक महामंत्री बी. के. गर्ग, मण्डल मंत्री अभिलाष नागर, बलराम बड़गोत्या, नरेंद्र सोलंकी, गौरव संत, विजय पाटीदार, भास्कर पाटिल एवं रोशनलाल कौशल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। *दाहोद गुजरात से पूनम प्रदीप प्रजापति कि रिपोर्ट*



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.