बिहार के बाद बंगाल की बारी है’: NDA संसदीय दल की बैठक में PM मोदी ने तय की रणनीति, सभी सांसदों को जमीनी स्तर पर काम करने दिए निर्देश ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
बिहार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब NDA आगामी बंगाल चुनाव 2026 की तैयारी में लग गई है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक रणनीति को लेकर अहम संदेश दिया। पीएम मोदी ने साफ कहा, “अब बिहार के बाद बंगाल की बारी है। गंगा बिहार से बंगाल जाती है, इसीलिए बंगाल में भी जीत का झंडा फहराना है।
पीएम मोदी ने यह संदेश मंगलवार(09 दिसंबर 2025) को संसद भवन परिसर में हुई NDA संसदीय दल की बैठक में दिया। बैठक में पीएम मोदी को बिहार की जीत का ‘विजय हार’ पहनाया* *गया। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी सांसदों को आगाह किया कि बंगाल चुनाव 2026 के लिए अभी से तैयारी शुरू करनी होगी।
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की जीत ने NDA की ऊर्जा को दोगुना कर दिया है और अब बंगाल में भी परिवर्तन की लहर तेज करनी होगी। पीएम ने सभी सांसदो को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में अधिक सक्रिय रहें, जमीनी मुद्दों पर ध्यान दें और केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रभावी तरीके से लोगों तक पहुँचाएँ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.