तिल्दा नेवरा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय (SDM )के सामने मुरुम, रेत-गिट्टी का अंबार; ट्रेडर्सों का कब्जा आम जनता परेशान —
अजय नेताम = तिल्दा-नेवरा/…
अनुविभागीय अधिकारी (SDM) कार्यालय के ठीक सामने मुरुम, रेत और गिट्टी का अंबार लग जाना नगर प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। बिल्डिंग मटेरियल ट्रेडर्स द्वारा सार्वजनिक स्थान पर खुलेआम कब्जा कर निर्माण सामग्री डाल देना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि कार्यालय आने वाले नागरिकों और कर्मचारियों के लिए भारी परेशानी का कारण बन गया है।
सड़क से आवागमन बाधित होता है। ट्रक-ट्रॉली और रेत-गिट्टी के ढेरों के कारण कार्यालय पहुँचने में राहगीरों को कठिनाई होती है। धूल उड़ने से लोग परेशान हैं!
जब SDM कार्यालय के सामने ही अवैध कब्जा और गंदगी पर नियंत्रण नहीं हो रहा,
तो फिर अनुविभागीय अधिकारी की निगरानी और जिम्मेदारी पर प्रश्न उठना स्वाभाविक है।
नागरिकों ने साफ कहा है कि अनुविभागीय अधिकारी को इस मामले में सख़्त कदम उठाना चाहिए था, लेकिन अब तक कार्रवाई न होने से अनुविभागीय अधिकारी भी सवालों के घेरे में आ गए हैं।
नागरिकों की मांगें
SDM कार्यालय के सामने लगे रेत-गिट्टी के अंबार को तुरंत हटाया जाए
अवैध कब्जा करने वाले ट्रेडर्स पर कार्रवाई की जाए
धूल नियंत्रित करने के लिए नियमित पानी का छिड़काव किया जाए
कार्यालय क्षेत्र में साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था बहाल की जाए


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.