भंडारपुर में संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य एवं ऊर्जावान उद्घाटन
छुरिया:-भंडारपुर में आज का दिन खेल, ऊर्जा, उमंग और उत्साह से सराबोर रहा। संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ अत्यंत गरिमामय वातावरण में हुआ, जहाँ मैदान में बच्चों की चमकती आँखें, मुस्कुराते चेहरे और खेल के प्रति जोश पूरे माहौल को जीवंत कर रहा था।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत छुरिया अध्यक्ष श्री संजय सिन्हा, अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सभापति श्री गोपाल भुआर्य तथा विशिष्ट अतिथि जिला भाजपा पूर्व महामंत्री श्री रविन्द्र वैष्णव, जनपद पंचायत छुरिया सभापति श्रीमती उत्तरा निषाद,भाजपा मंडल गैंदाटोला अध्यक्ष श्री खिलेश्वर साहू, भाजपा मंडल कुमर्दा अध्यक्ष श्री हिरदे राम देवांगन, भाजपा मंडल छुरिया महामंत्री श्री अशोक मरकाम एवं भाजपा मंडल छुरिया उपाध्यक्ष श्री नैन सिंह पटेल व ग्राम के सरपंच श्रीमती सीमा चंन्द्रंवशी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और अधिक बढ़ा दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल का मैदान बच्चों के सपनों को न केवल पंख देता है, बल्कि उन्हें जीवन जीने की सच्ची कला भी सिखाता है।उन्होंने कहा—“बच्चों की यह ऊर्जा हमारे समाज की असली शक्ति है। खेल उन्हें विनम्रता, संघर्ष और सफलता का वास्तविक महत्व सिखाते हैं। ग्रामीण अंचल में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है; बस उचित मंच और सही मार्गदर्शन की जरूरत है।”
उन्होंने शिक्षकों व आयोजन समिति व ग्रामवासी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन निश्चित ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को आकार देंगे। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोपाल भुआर्य ने अपने संबोधन में कहा कि भंडारपुर का यह खेल आयोजन केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि बच्चों की ऊर्जा, प्रतिभा और कठिन परिश्रम की सजीव तस्वीर है।उन्होंने कहा—“आज इन नन्हें खिलाड़ियों में जो दृढ़ संकल्प, जोश और अनुशासन दिख रहा है, वही आने वाले समय में हमारी पहचान बनेगा। खेल केवल शरीर को नहीं, बल्कि मन और आत्मा को भी मजबूत करते हैं।”उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल बच्चों को अवसर मिलता है, बल्कि समाज में खेल के प्रति सकारात्मक वातावरण भी बनता है। साथ ही विशिष्ट अतिथि श्री रविन्द्र वैष्णव ने कहा कि बच्चों में खेल के प्रति समर्पण देखना अत्यंत सुखद है। उन्होंने कहा—“खेल जीवन की वह पाठशाला है जहाँ जीत से उत्साह और हार से सीख मिलती है। टीमवर्क, अनुशासन और नेतृत्व—यहीं से बनते हैं। भंडारपुर की धरती में जो प्रतिभा है, वह आने वाले वर्षों में प्रदेश और देश तक अपनी पहचान बनाएगी।”
उन्होंने खिलाड़ियों को निडर होकर मैदान में उतरने और हर चुनौती को अवसर में बदलने का संदेश दिया। साथ ही कार्यक्रम को जनपद पंचायत छुरिया सभापति श्रीमती उत्तरा निषाद ने संबोधित करते हुए कहा कि भंडारपुर में आयोजित यह संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन न केवल खेल भावना को बढ़ावा देने वाला रहा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में उभरती प्रतिभाओं को एक नई दिशा देने वाला सशक्त मंच भी सिद्ध हुआ।
*उद्घाटन अवसर का माहौल*
बच्चों की मार्च-पास्ट ने समूचे मैदान को उत्साह से भर दिया।तालियों की गड़गड़ाहट ने हर प्रतिभागी का हौसला बुलंद किया।अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।आयोजन समिति द्वारा स्वागत और सम्मान समारोह ने कार्यक्रम को और भी गरिमामय बनाया।साथ ही इस अवसर पर भुपेन्द्र नायक (पूर्व ज. पं.सदस्य)मंगल साहू (पूर्व उप सरपंच)दशरथ चन्द्रवंशी (ग्राम पटेल)नंदकुमार चन्द्रवंशी (पूर्व सरपंच),प्रदीप पटेल,दुर्योधन साहु,रामेश्वर चन्द्रवशी,श्रीमती मून बाई चन्द्रवंशी,श्रीमती यशोदा बाई पंच,सविता साहू पंच,यद्मोदिया साहु,संज्जु साहु,अशोक सेन जी (समाजसेवी)शिक्षकगण -चन्द्रहास घृतलहरे संकूल प्राचार्य H.S.S. हालेकोसा, कृष्ण कुमार साहू प्रधान पाठक, नरेन्द्र कुमार साहू स. शि.श्रीमती सत्यप्रभा साहू स.शि., आत्मा राम चन्द्रवंशी प्रधान पाठक हालेकोसा,दुलार सिंग शिक्षक,महेश कुमार सिन्हा शिक्षक,श्रीमती महेश्वरी छेदेया शिक्षिका,सुमन देशमुख,धननाथ मरकाम प्रधान पाठक,कार्तिक राम धृतलहरे स.शि.,श्रीमती बेला चन्द्रवंशी, चैनदास उहरे प्रधान पाठक,सौरभ सहा.शि.,देवनारायन साहू,खेमचंद साहू सहा. शि. महेन्द्र कुमार गड़े, हृदय लाल वर्मा स.शि. एवं समस्त ग्रामवासियों प्यारे बच्चों की गरिमामय उपस्थित रही|
उद्घाटन समारोह में ग्रामीणों, अभिभावकों, शिक्षकों और गणमान्य नागरिकों की भारी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया।
सीएन आई न्यूज से विजय निषाद की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.