सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथौरा 9977708864
यंग क्रिकेट क्लब पिथौरा द्वारा आयोजित
भव्य T20 ड्यूस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़10/01/2026
यंग क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित होने वाला T20 ड्यूस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आगामी 10 जनवरी 2026 से शहीद भगत सिंह खेल मैदान, पिथौरा में बड़े ही धूमधाम एवं ऐतिहासिक अंदाज़ में प्रारंभ होने जा रहा है।
यह आयोजन पिथौरा तथा महासमुंद जिले का सबसे भव्य एवं प्रतिष्ठित T20 ड्यूस बॉल टूर्नामेंट है, जिसकी गूंज न केवल पूरे छत्तीसगढ़ में बल्कि अन्य राज्यों तक सुनाई देती है। हर वर्ष प्रदेश के साथ-साथ बाहरी राज्यों के खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा दिखाने इस ऐतिहासिक मंच पर पहुँचते हैं।
मुख्य विशेषताएँ
आयोजन IPL के तर्ज पर आयोजित किया जाता है
कुल 8 फ्रेंचाइजी टीमें
प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ी
11 खिलाड़ी–महासमुंद जिले से
4 खिलाड़ी–अन्य जिलों से
खिलाड़ियों को समान अवसर देने का संकल्प
खिलाड़ियों हेतु समस्त व्यवस्था
ड्रेस किट
रुकने की व्यवस्था
सुबह का नाश्ता
दोपहर व रात्रि भोजन
फ्रेंचाइजी एवं टीम ओनर्स
1. शर्मा कोको कोला — गोपाल शर्मा
2. सिद्धिविनायक ट्रेडर्स — आशु अग्रवाल
3. अग्रवाल ऑटो केयर — शैलेंद्र अग्रवाल
4. बालाजी ब्लास्ट / बालाजी ज्वैलर्स — निलेश ठक्कर, विक्की ठक्कर जतिन ठक्कर
5. त्रिदेव 11 — गौतम साहू, मनीष अग्रवाल, शैलेंद्र डड़सेना
6. गौ सेवा रक्षक — मनीष अग्रवाल, सौरभ मोनू
7. ब्रदर ब्लास्ट — देवनारायण सिन्हा, संजय रतिया
8. जस फाइटर — हप्पू सलूजा
फॉर्म भरने की प्रक्रिया
प्रारंभ: 1 दिसंबर 2025
अंतिम तिथि: 15 दिसंबर 2025
पंजीयन शुल्क: ₹1200 मात्र
पुरस्कार एवं सम्मान
टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के लिए आकर्षक पुरस्कार—
प्रथम पुरस्कार
द्वितीय पुरस्कार
मैन ऑफ द मैच
मैन ऑफ द सीरीज
बेस्ट बल्लेबाज़
बेस्ट विकेटकीपर
बेस्ट फील्डर
फाइनल मैन ऑफ द मैच
बेस्ट कैचर
हैट्रिक छक्का
हैट्रिक चौका
हैट्रिक विकेट
दर्शकों के लिए भी विशेष पुरस्कार
गरिमामयी उपस्थिति
इस आयोजन को भव्य बनाने में निम्न माननीय जनप्रतिनिधियों का निरंतर सहयोग और स्नेह प्राप्त हो रहा है—
सांसद – आदरणीय श्रीमती रूप कुमारी चौधरी जी
विधायक, महासमुंद – आदरणीय योगेश्वर राजू सिन्हा जी
विधायक, बागबाहरा–खल्लारी – आदरणीय द्वारकाधीश यादव जी
विधायक, बसना – आदरणीय डॉ. संपत अग्रवाल जी
विधायक, सरायपाली – श्रीमती चतुरी नंद जी
जनपद व नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रमुख सामाजिकजन
सभी अतिथि प्रतिदिन अपनी गरिमामयी उपस्थिति से मंच की शोभा बढ़ाएं
सादर आमंत्रण
आप सभी खेलप्रेमियों, खिलाड़ियों, दर्शकों एवं नगरवासियों से विनम्र अनुरोध है कि
10 जनवरी 2026 से आरंभ होने वाले इस ऐतिहासिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसकी भव्यता को बढ़ाएँ।
खेल–खिलाड़ी जिंदाबाद
यंग क्रिकेट क्लब पिथौरा जिंदाबाद


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.