डायल 112 पर झूठी सूचना देने वाला आरोपी जेल भेजा गया
CNI NeWS तिल्दा नेवरा से अजय नेताम की रिपोर्ट
तिल्दा-नेवरा (रायपुर)। थाना तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में डायल 112 पर झूठी सूचना देने के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भरत ध्रुव निवासी तिल्दा द्वारा देर रात करीब 1 बजे डायल 112 कंट्रोल रूम को सूचना दी गई कि तिल्दा रेलवे स्टेशन के पास मौली मंदिर के समीप कोई गंभीर संज्ञेय अपराध घटित हुआ है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए डायल 112 की टीम तथा थाना तिल्दा-नेवरा के प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर जब सूचना की तस्दीक की गई तो पाया गया कि कॉलर द्वारा दी गई जानकारी पूरी तरह से झूठी और भ्रामक थी। किसी प्रकार की आपराधिक घटना घटित नहीं हुई थी।पुलिस द्वारा की गई जांच में स्पष्ट होने पर कि सूचना झूठी थी और इससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती थी, आरोपी के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय तिल्दा-नेवरा में प्रस्तुत किया गया, जहां अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा असामाजिक तत्व मानते हुए जेल वारंट जारी किया गया।
आरोपी भरत ध्रुव पिता सुखराम ध्रुव, उम्र 42 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 19 तिल्दा को केंद्रीय जेल रायपुर में निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि डायल 112 जैसी आपात सेवाओं का दुरुपयोग न करें, अन्यथा कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.