सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथौरा 9977708864
वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ द्वारा 149 वें सप्ताह के अंतर्गत हारा-भारा स्वच्छ धरा को लेकर साफ सफाई।
हरा भरा स्वच्छ धरा के उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ टीम द्वारा लगातार 150 वें सप्ताह के अंतर्गत परम पूज्य गुरुदेव बिरेंद्र देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन में लगातार पांचवें सप्ताह नेता जी सुभाष चन्द्र बोस प्रतिमा स्थल प्रियदर्शिनी नगर भिलाई नगर में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया।
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस प्रतिमा स्थल प्रियदर्शिनी नगर, भिलाई में जिसे स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ टीम गोद ली है उसके आसपास साफ सफाई कर झिल्ली, कागज, गुटखा पाउच, दोना एवं अनावश्यक खरपतवार को उखाड़ कर इक्ट्ठा कर कचरे को निर्धारित स्थान पर डंप किया। इसके पश्चात् पेड़ अनावश्यक डालियों की छंटाई की गई ताकि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस प्रतिमा के चारों ओर आसानी से आना जाना हो सके और नेता जी की जन्म जयंती सुविधापूर्वक मनाया जा सके। स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने बताया कि लोगों की शिकायत आती है कि श्वान पालकों से हम परेशान हैं ये श्वान को घुमाने ले जाकर किसी दूसरे के घर के आसपास,मोहल्ले में, सार्वजनिक स्थलों पर शौच कराकर गंदगी फैलाते हैं।यहां पर इस समाचार के माध्यम से श्वान पालकों से हम निवेदन करते हैं अपने श्वान को इस महान विभूति के स्मारक के आसपास शौच न कराएं, गंदगी न फैलाएं स्वच्छता बनाए रखें। यहां पर लगातार जागरूकता अभियान चलाने से श्वान पालकों में जागरूकता आई है अब श्वान पालकों ने यहां श्वान से गंदगी नहीं फैला रहे हैं। जागरूकता का एक और बात देखने को मिली ,प्रतिमा स्थल के आसपास कुछ एरिया में कुछ लोगों द्वारा एक दिन साफ सफाई किया गया था।इसी कड़ी में तालपुरी बी ब्लॉक में भी स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का जागरूकता देखने मिला क्योंकि यहां पुर्व में कई बार स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ टीम द्वारा स्वच्छता एवं पौधारोपण तथा जागरूकता रैली निकाली गई थी।यहां पर तालपुरी बी ब्लॉक वासियों द्वारा बहुत बड़ी संख्या में शामिल होकर वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर अन्य लोगों को जागरूक किया, ये बहुत ही सराहनीय कार्य है।अगर इसी तरह सभी जागरूक होकर जागरूकता अभियान चलाएं तो छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरा भारत स्वच्छ और हरा भरा होगा।
इस अभियान में प्रमुख रूप से चितरंजन दुर्गा देशमुख,अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल, सरोज टहनगुरिया , कुंवर सिंह देशमुख, भागीरथी सिन्हा,दाऊ लाल बघेल सहित अन्य नागरिकों की भी सक्रिय भागीदारी रही।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.