कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने की केंद्र व राज्य की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा
कलेक्टर ने पीएम आवास, जनमन योजना और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर 26 जनवरी को होगा सामूहिक वंदे मातरम् का गायन
कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक
कवर्धा, 20 जनवरी 2026। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज समय सीमा की बैठक में केन्द्र और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना की प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने बैठक में पीएम आवास निर्माण, जनमन योजना के तहत निर्माण कार्यों की स्थिति, अपार आईडी निर्माण, जल जीवन मिशन सहित जिले में चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय से काम करने, नियमित निगरानी रखने और योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए।
कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले में चार चरणों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसका दूसरा चरण 19 जनवरी से प्रारंभ हो गया है, जो 26 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को जिला मुख्यालय, सभी ब्लॉक मुख्यालयों, ग्राम पंचायतों तथा स्कूल-कॉलेजों में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के बाद बड़े पैमाने पर सामूहिक वंदे मातरम् गायन किया जाएगा। इसके साथ ही स्कूलों में बैंड के माध्यम से वंदे मातरम् से जुड़े संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड सहित छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रहेगी। कलेक्टर श्री वर्मा ने इन सभी कार्यक्रमों के लिए समुचित तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
कलेक्टर श्री वर्मा ने बैठक में ब्लॉक स्तर पर चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति के बारे में जनपद वार जानकारी ली। उन्होंने विकासखंडों में पीएम आवास निर्माण स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी सीईओ जनपद को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने मॉनिटरिंग शेड्यूल बनाकार नियमित निरीक्षण करें। जनमन योजना के तहत आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आवास मित्रों को इस कार्य में निरंतर उत्कृष्टता बनाए रखनी होगी। उन्होंने आवास मित्रों के कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए ताकि आवास निर्माण कार्य समय सीमा के भीतर गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा किया जा सके। उन्होंने जनमन योजना के तहत बन रहे आंगनबाड़ी भवनों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य इस वित्तीय वर्ष में पूरा कर लिया जाए।
कलेक्टर श्री वर्मा ने छात्रों के अपार आईडी निर्माण के बारे में अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुए शिक्षा, राजस्व और पंचायत विभाग को आपसी समन्वय करते हुए लंबित आईडी निर्माण का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बैठक में आगामी गणतंत्र दिवस के गरिमामयी आयोजन के लिए शासन के निर्देशानुसार विभागीय अधिकारियों को सभी तैयारियां करने के लिए निर्देशित किया। राज्य शासन द्वारा जिला मुख्यालय के साथ ब्लॉक, तहसील एवं नगरीय निकायों में आयोजन के लिए प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप आयोजन समारोह का सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में एडीएम श्री विनय पोयाम, श्री नरेन्द्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर कलेक्टर श्री आरबी देवांगन, पडरिया एसडीएम श्री संदीप ठाकुर, कवर्धा श्री चेतन साहू, बोड़ला श्री सागर सिंह राज, सहसपुर लोहारा श्रीमती शिल्पा देवांगन, सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।
केंद्रों से नियमित रूप से हो धान उठाव
धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने खरीदी केंद्रों से नियमित रूप से धान उठाव पर जोर देते हुए कहा कि रोजाना जारी डीओ के विरुद्ध उठाव की रिपोर्टिंग की जाए। खरीदी केंद्रों के नोडल अधिकारी भी उठाव को विशेष प्राथमिकता देते हुए कार्य करें। हर समिति में हो रही खरीदी, बफर लिमिट और उठाव की लगातार मॉनिटरिंग होनी चाहिए।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.