कबीरधाम पुलिस
कबीरधाम पुलिस की सख्त कार्यवाही, थाना पंडरिया में अवैध शराब, जुआ और स्थाई वारंटियों पर प्रभावी शिकंजा
विगत 15 दिनों से निरंतर सख्त अभियान, थाना पंडरिया की अवैध शराब, जुआ और वारंटियों पर प्रभावी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पंडरिया श्री भूपत के पर्यवेक्षण में थाना पंडरिया पुलिस द्वारा माह जनवरी के द्वितीय पखवाड़े में वर्तमान समय तक अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से लगातार सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही की गई है।
अवैध शराब के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के तहत थाना पंडरिया पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के कुल 08 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। इन प्रकरणों में 08 आरोपियों से जुमला 26 लीटर 820 एमएल अवैध शराब जप्त की गई। साथ ही अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त वाहनों को भी जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की गई।
जुआ एवं सट्टा जैसी सामाजिक बुराइयों पर अंकुश लगाने हेतु की गई कार्यवाही में जुआ एक्ट के अंतर्गत 02 अलग-अलग प्रकरणों में कुल 07 जुआड़ीयानों से जुमला 15,420 रुपए नगद जप्त कर संबंधित धाराओं में कार्यवाही की गई।
इसके अतिरिक्त न्यायालयीन आदेशों के पालन एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के अंतर्गत थाना पंडरिया पुलिस द्वारा कुल 11 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उक्त सभी कार्यवाहियां थाना पंडरिया पुलिस द्वारा विगत 15 दिनों की अवधि में की गई हैं।
कबीरधाम पुलिस द्वारा यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि जिले में अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं फरार आरोपियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त, सतत एवं प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे और आम नागरिकों में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना और अधिक सुदृढ़ हो।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.